नीतीश कुमार के पीएम मोदी की तारीफ पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- आपकी वजह से घटी बिहार की इज्जत

By विनीत कुमार | Updated: April 29, 2019 14:44 IST2019-04-29T14:44:34+5:302019-04-29T14:44:34+5:30

नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज में एक चुनावी रैली में कहा था कि मोदी सरकार ने की देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ाई है।

lok sabha alection 2019 tejashwi prasad slams nitish kumar for upraise modi govt | नीतीश कुमार के पीएम मोदी की तारीफ पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- आपकी वजह से घटी बिहार की इज्जत

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ को लेकर उन पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने बीते दिनों की याद दिलाते हुए कहा है सबसे पहले पीएम की उम्मीदवारी पर नरेंद्र मोदी का नाम आने पर नीतीश कुमार ने ही अपना विरोध जताया था और बीजेपी से अलग हो गये थे। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार के कारण बिहार की इज्जत दुनिया में घटी है।

दरअसल, नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज में एक चुनावी रैली में कहा था कि मोदी सरकार ने की देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ाई है। इसी का जवाब देते हुए तेजस्वी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'और आपकी वजह से बिहार की इज़्ज़त दुनिया में घटी है। सबसे पहले मोदी जी की PM उम्मीदवारी का आपने ही विरोध किया था। माफ़ी माँगिए कि आपने मोदी जी के सम्मान में आयोजित भोज को रद्द कर उनकी थाली छिनी थी, गुजरात सरकार की मदद लौटाई थी, उनके नाम पर बीजेपी को लात मारी थी।' 

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की ओर से बतौर प्रधानमंत्री चेहरा नरेंद्र मोदी का नाम घोषित किये जाने के बाद नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गये थे। इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव सहित कई मौकों पर उन्होंने खुल पर पीएम मोदी की आलोचना की। हालांकि, बिहार विधासभा चुनाव के कुछ महीनों बाद उन्होंने एक बार फिर बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया।

बिहार में इस बार बीजेपी-जेडीयू और राम विलास पासवान की एलजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन के तहत एलजेपी बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 6 पर चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: lok sabha alection 2019 tejashwi prasad slams nitish kumar for upraise modi govt