पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर के उल्लंघन में सेना के कैप्टन कपिल कुंडू शहीद हो गए। कपिल कुंडू का पार्थिव शरीर उनके गांव गुड़गांव के पटौदी पहुंचा। शहीद कुंडू का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
पूरे गांव ने शहीद कुंडू को अंतिम विदाई दी है। अंतिम दर्शन के लिए इस कदर भीड़ उमड़ी है कि गांव में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। वहीं, कैप्टन की अंतिम विदाई में ना तो सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे और ना ही कोई मंत्री ही गया है।
शहीद के अंतिम संस्कार में चारों तरफ से एक ही आवाज गूंजी, 'कपिल अमर रहे' । बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर पूरे परिवार का हाल काफी खराब हुआ। पाकिस्तान की ओर से रविवार को हुए सीजफायर उल्लंघन में 4 भारतीय जवानों की शहीद होने के 24 घंटे बाद अब भारत ने इस पर अपना विरोध दर्ज करा दिया है।