शराब की दुकानों पर लटकेंगे दो दिनों तक ताले, यूपी बॉर्डर के पास दिल्ली में रहेगी बंदी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 8, 2022 05:08 PM2022-02-08T17:08:35+5:302022-02-08T17:14:29+5:30

दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर द्वारा जारी यह आदेश उन सभी शराब की दुकान पर लागू होगा जो दिल्ली-यूपी सीमा से दिल्ली में 100 मीटर के भीतर स्थित हैं।

Locks will hang on liquor shops for two days, there will be captive in Delhi near UP border | शराब की दुकानों पर लटकेंगे दो दिनों तक ताले, यूपी बॉर्डर के पास दिल्ली में रहेगी बंदी

शराब की दुकानों पर लटकेंगे दो दिनों तक ताले, यूपी बॉर्डर के पास दिल्ली में रहेगी बंदी

Highlightsनोएडा-गाजियाबाद में चुनाव के कारण 8 फरवरी के अलगे दो दिनों तक शराब की दुकाने बंद रहेंगीदिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने शराब की दुकानों के बंद रखने का जारी किया आदेश दिल्ली-यूपी सीमा से दिल्ली में 100 मीटर के भीतर लागू रहेगा यह प्रतिबंध

दिल्ली: यूपी के नोएडा और गाजियाबाद से सटे दिल्ली सीमा में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के कारण 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकानें मंगलवार शाम से अगले दो दिनों तक बंद रहेंगी।

चुनावी बंदिशों के कारण दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए यह सूचना दी है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 8 फरवरी को शाम 6 बजे से 10 फरवरी तक मतदान समाप्त होने तक यह बंदिश रहेगी। इसके अलावा यूपी चुनाव के मतगणना के दिन यानी 10 मार्च को भी यह नियम लागू रहेगा।

दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर द्वारा जारी यह आदेश उन सभी शराब की दुकान पर लागू होगा जो दिल्ली-यूपी सीमा से दिल्ली में 100 मीटर के भीतर स्थित हैं। यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को गाजियाबाद और गौतम बौद्ध नगर (नोएडा) जिलों में मतदान होगा।

मालूम हो कि नोएडा जिले में कुल तीन विधानसभा की सीटें हैं, जिन्हें नोएडा, जेवर और दादरी के नाम से जाना जाता है। इन तीनों विधानसभाओं में कुल 16 लाख 69 हजार 592 मतदाता हैं, जो अपने-अपने इलाके के विधायकों को चुनते हैं। वहीं जिले की सबसे बड़ी विधानसभा नोएडा के नाम से जानी जाती है, जिसमें में लगभग 7 लाख मतदाता हैं। 

वहीं गाजियाबाद की कुल पांच विधानसभा की सीटों हैं। जिन्हें गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मोदीनगर और मुरादनगर के नाम से जाना जाता है और यहां करीब 28 लाख मतदाता हैं। 

Web Title: Locks will hang on liquor shops for two days, there will be captive in Delhi near UP border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे