लाइव न्यूज़ :

Lockdown: पैसे की लालच में मजदूरों को ट्रेन में चढ़ा रहा था पुलिसकर्मी, सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम, निलंबित

By भाषा | Updated: March 27, 2020 19:21 IST

आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कॉन्स्टेबल ने प्रवासी मजदूरों से यह कहकर पैसे लिए थे कि वह ट्रेन से उन्हें उनके गृहनगर तक पुहंचाने में मदद करेंगे। रेलवे ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कांस्टेबल ने गुरुवार को मगध एक्सप्रेस के एक खाली रेक में लगभग 45 लोगों को चढ़ाया।

Open in App
ठळक मुद्देरेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कांस्टेबल ने गुरुवार को मगध एक्सप्रेस के एक खाली रेक में लगभग 45 लोगों को चढ़ाया।कथित तौर पर पैसा लेकर एक खाली ट्रेन से उनके शहरों तक छोड़ने की कोशिश करने वाले जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल को दिल्ली पुलिस ने निलंबित कर दिया।

नई दिल्ली। रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान 26 मार्च को प्रवासी मजदूरों को कथित तौर पर पैसा लेकर एक खाली ट्रेन से उनके शहरों तक छोड़ने की कोशिश करने वाले जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल को दिल्ली पुलिस ने निलंबित कर दिया।

आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कॉन्स्टेबल ने प्रवासी मजदूरों से यह कहकर पैसे लिए थे कि वह ट्रेन से उन्हें उनके गृहनगर तक पुहंचाने में मदद करेंगे। रेलवे ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कांस्टेबल ने गुरुवार को मगध एक्सप्रेस के एक खाली रेक में लगभग 45 लोगों को चढ़ाया। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, ‘‘वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मेट्रो गेट नंबर एक के पास जीआरपी चौकी पर इकट्ठे हुए। फिर वे निर्माण कार्य के लिए खुली एक जगह से होकर प्लेटफार्म नंबर 16 पर चले गए।

जब आरपीएफ कर्मियों ने यह देखा, तो अतिरिक्त बल बुलाया गया और उन सभी को ट्रेन से उतारा गया। ट्रेन अभी भी स्टेशन पर ही खड़ी है।’’ कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उन्होंने (जीआरपी कांस्टेबल) मजदूरों को ट्रेन में चढ़ाने के लिए ठेकेदार से पैसे लिए, लेकिन आरपीएफ के जवानों ने उन्हें देख लिया, जिन्होंने तुरंत उन्हें ट्रेन से उतार दिया।’’

सूत्रों ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने परेशान श्रमिकों से 500-500 रुपये लिए थे और उन्हें रेक में भेज दिया। कुमार ने कहा, ‘‘नई दिल्ली में जीआरपी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सतीश राठी को डीसीपी, रेलवे ने निलंबित कर दिया और 27 मार्च को जीआरपी लाइंस भेज दिया। इस मामले में एसएचओ, जीआरपी और आरपीएफ के किसी भी कर्मी के शामिल होने के बारे में पता लगाया जा रहा है।’’ सूत्रों ने बताया कि श्रमिकों से उनको इलाहाबाद ले जाने का वादा किया गया था, जहां ट्रेन को कुछ परिचालयन कर्मियों और कर्मचारियों के साथ वापस लौटना था।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य