Lockdown: पुरी रथयात्रा के लिए रथ बनाएं या नहीं? ओडिशा ने केंद्र सरकार से अनुमति को लेकर मांगा स्पष्टिकरण

By भाषा | Updated: May 7, 2020 05:42 IST2020-05-07T05:42:57+5:302020-05-07T05:42:57+5:30

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति (एसजेटीएमसी) ने दो दिन पहले मंदिर परिसर के बाहर रथ निर्माण की अनुमति मांगी थी जिसके बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

Lockdown: Odisha seeks clarification from Center to allow Puri Rath Yatra to build chariot | Lockdown: पुरी रथयात्रा के लिए रथ बनाएं या नहीं? ओडिशा ने केंद्र सरकार से अनुमति को लेकर मांगा स्पष्टिकरण

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsओडिशा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पुरी के जगन्नाथ मंदिर के बाहर रथ यात्रा के लिए रथ बनाने जैसी गतिविधियों की अनुमति देने की संभावना पर बुधवार को केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा है। राज्य सरकार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वार्षिक रथ यात्रा के लिए रथ बनाने की अनुमति देने को लेकर संशय में है।

ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पुरी के जगन्नाथ मंदिर के बाहर रथ यात्रा के लिए रथ बनाने जैसी गतिविधियों की अनुमति देने की संभावना पर बुधवार को केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा है। राज्य सरकार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वार्षिक रथ यात्रा के लिए रथ बनाने की अनुमति देने को लेकर संशय में है।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति (एसजेटीएमसी) ने दो दिन पहले मंदिर परिसर के बाहर रथ निर्माण की अनुमति मांगी थी जिसके बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

इस वर्ष जगन्नाथ मंदिर की वार्षिक रथयात्रा और उत्सव 23 जून को आयोजित किये जाने पर संशय है। राज्य के कानून मंत्री प्रताप जेना ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने लॉकडाउन के दौरान रथ निर्माण की अनुमति देने के संबंध में केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा है।’’

जेना ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाये जाने के कारण स्पष्टीकरण मांगना आवश्यक था।

Web Title: Lockdown: Odisha seeks clarification from Center to allow Puri Rath Yatra to build chariot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे