Lockdown: पश्चिम बंगाल में एक दिन में बिकी 40 करोड़ रुपये की शराब

By भाषा | Updated: May 5, 2020 23:13 IST2020-05-05T23:13:34+5:302020-05-05T23:13:34+5:30

पश्चिम बंगाल में शराब की दुकानों और होटलों के संघ की सहायक सचिव सुष्मिता मुखर्जी ने कहा कि सोमवार को राज्य में शराब की बिक्री करीब 40 करोड़ रुपये की रही।

Lockdown: Liquor worth Rs 40 crore sold in a day in West Bengal | Lockdown: पश्चिम बंगाल में एक दिन में बिकी 40 करोड़ रुपये की शराब

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsशराब कारोबारियों के एक संगठन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक दिन में 40 करोड़ रुपये की शराब बिकी।शराब बेचने पर प्रतिबंध हटने के पहले दिन सोमवार को यह बिक्री हुई।

शराब कारोबारियों के एक संगठन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक दिन में 40 करोड़ रुपये की शराब बिकी। शराब बेचने पर प्रतिबंध हटने के पहले दिन सोमवार को यह बिक्री हुई।

पश्चिम बंगाल में शराब की दुकानों और होटलों के संघ की सहायक सचिव सुष्मिता मुखर्जी ने कहा कि सोमवार को राज्य में शराब की बिक्री करीब 40 करोड़ रुपये की रही।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य की 70 प्रतिशत शराब की दुकानें खुलीं थीं। बाकी 30 प्रतिशत दुकानें कटेंनमेंट जोन (संक्रमण नियंत्रण के लिए पाबंदी वाले इलाकों) में हैं, जिन्हें खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।

Web Title: Lockdown: Liquor worth Rs 40 crore sold in a day in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे