Lockdown: दोस्त को सूटकेस में बंद कर घर ले जाने की कोशिश करता किशोर पकड़ा गया
By भाषा | Updated: April 12, 2020 22:36 IST2020-04-12T22:36:43+5:302020-04-12T22:36:43+5:30
अपार्ट में अपने दोस्त को लाना चाहता था एक युवक, परमीशन नहीं मिली तो उसने अजीब तरीका अपनाया। दोस्त को सूटकेस में बंद कर अपार्टमेंट में घुसाने की कोशिश की लेकिन उसकी यह करतूत पकड़ी गई।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)
मंगलुरु शहर के एक अपार्टमेंट परिसर में रविवार को एक किशोर छात्र को अपने दोस्त को सूटकेस में बंद कर अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करते पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपार्टमेंट असोशिएशन ने दोस्त को परिसर में आने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद उस छात्र ने यह अजीब तरीका अपनाया।
हालांकि सूटकेस में हो रही हरकत से संदेह होने के बाद उसका यह प्रयास विफल हो गया और वह पकड़ा गया।
परिसर के लोगों ने उसे वहीं सूटकेस खोलने को कहा और उसके दोस्त को सूटकेस से बाहर निकलते देखकर लोग चौंक गए।
लोगों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस दोनों को थाने ले गई। बाद में दोनों छात्रों के माता-पिता को थाने बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।