NASA ने साझा की भारत की चौंका देने वाली तस्वीर, जो कभी नहीं हुआ वो लॉकडाउन ने कर दिखाया
By गुणातीत ओझा | Updated: April 23, 2020 08:52 IST2020-04-23T07:19:37+5:302020-04-23T08:52:07+5:30
लॉकडाउन के चलते जहां कोरोना वायरस के प्रसार से लड़ने में मदद मिल रही है, साथ ही साथ पर्यावरण पर भी इसका चौंका देने वाला असर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के चलते प्रदूषण का लेवल तेजी से नीचे आया है।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने साझा की भारत की सैटेलाइट तस्वीर।
कोरोना वायरस ने दुनिया के लगभग सभी देशों को अपने चपेट में ले लिया है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक विश्व में एक लाख 80 हजार लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही ना के बराबर है, ज्यादातर कारखाने बंद हैं और लोग अपने घरों से बाहर जरूरी काम के लिए ही निकल रहे हैं।
इस लॉकडाउन के चलते जहां कोरोना वायरस के प्रसार से लड़ने में मदद मिल रही है, साथ ही साथ पर्यावरण पर भी इसका चौंका देने वाला असर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के चलते प्रदूषण का लेवल तेजी से नीचे आया है। भारत में प्रदूषण की समस्या जैसे खत्म सी हो गई है, इस बात पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी सैटेलाइट तस्वीर साझा कर मुहर लगा दी है।
Satellite data show that levels of airborne particles over northern India have dropped significantly since the #COVID19 lockdown began: National Aeronautics and Space Administration (NASA) pic.twitter.com/doPSWZoVBz
— ANI (@ANI) April 22, 2020
नासा ने सैटेलाइट तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि भारत में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है और यहां रहने वाले लगभग 130 करोड़ लोग अपने घरों में हैं। देश में लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री, कार, बस, ट्रक, ट्रेन, विमानों की उड़ान बंद है। इन गतिविधियों के रुकने के बाद नासा के सैटेलाइट सेंसर भारत की जो तस्वीर कैप्चर की है वो चौंका देने वाली है। नासा के मुताबिक उत्तर भारत में हवा में प्रदूषण का स्तर सबसे निचले स्तर पर है। नासा ने कहा है कि सैटेलाइट डेटा से पता चलता है कि कोरोना वायरस के लिए जारी लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से उत्तर भारत में हवा में मौजूद कणों का स्तर काफी गिर गया है।