लॉकडाउन : बंगाल में रविवार से कई धार्मिक स्थलों पर प्रवेश निषिद्ध

By भाषा | Published: May 16, 2021 07:34 PM2021-05-16T19:34:59+5:302021-05-16T19:34:59+5:30

Lockdown: Access to many religious places in Bengal prohibited from Sunday | लॉकडाउन : बंगाल में रविवार से कई धार्मिक स्थलों पर प्रवेश निषिद्ध

लॉकडाउन : बंगाल में रविवार से कई धार्मिक स्थलों पर प्रवेश निषिद्ध

कोलकाता, 16 मई कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के बाद राज्य के कई बड़े मंदिरों में रविवार से प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया।

राज्य में 16 से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के बाद महानगर स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर और बीरभूम जिले के तारापीठ काली मंदिर को रविवार से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया।

दक्षिणेश्वर मंदिर के अधिकारियों की तरफ से कौशल चौधरी ने कहा, ‘‘हमने श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 30 मई तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।’’

उन्होंने कहा कि दैनिक पूजा और अन्य रीति-रिवाज पहले की तरह जारी रहेंगे।

तारापीठ मंदिर प्रबंधन ने नोटिस जारी कर कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु 16 मई से 30 मई तक मंदिर परिसर में नहीं आ सकेंगे।

प्रबंधन ने कहा, ‘‘हम समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेंगे।’’

बहरहाल, रीति-रिवाज जारी रहेंगे।

इस्कॉन मायापुर ने श्री चंद्रदया मंदिर को दर्शकों और स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए 30 मई तक बंद कर दिया है।

बहरहाल, कई छोटे मंदिर खुले रहे जिनमें महानगर के श्यामबाजार इलाके में काली मंदिर और अगरपारा के बेलताला इलाके के मंदिर शामिल हैं।

महामारी और लॉकडाउन के कारण 65 गिरजाघरों ने भी श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown: Access to many religious places in Bengal prohibited from Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे