लोकल ट्रेन सेवाएं 50प्रतिशत ग्रामीण आबादी के टीके लगने के बाद शुरू की जाएंगी: ममता

By भाषा | Published: August 18, 2021 09:30 PM2021-08-18T21:30:15+5:302021-08-18T21:30:15+5:30

Local train services will be started after 50 percent rural population is vaccinated: Mamata | लोकल ट्रेन सेवाएं 50प्रतिशत ग्रामीण आबादी के टीके लगने के बाद शुरू की जाएंगी: ममता

लोकल ट्रेन सेवाएं 50प्रतिशत ग्रामीण आबादी के टीके लगने के बाद शुरू की जाएंगी: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में लोकल ट्रेन सेवाएं तभी शुरू की जाएगीं जब 50प्रतिशत ग्रामीण आबादी को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका लग जाएगा। बनर्जी ने यह भी कहा कि राज्य को अब तक संक्रमण रोधी टीके की 3.75 करोड़ खुराकें मिल चुकी हैं, इनमें वे खुराक भी शामिल हैं जिन्हें सीधे निर्माताओं से खरीदा गया है, वहीं राज्य को 14 करोड़ खुराकों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में 75 प्रतिशत और हावड़ा में 80 प्रतिशत आबादी को पहली खुराक दी जा चुकी है,जहां उनकी सरकार का ध्यान भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों पर है। राज्य सचिवालय ‘नाबन्ना’ में मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण का काम 50 प्रतिशत पूरा होने पर लोकल ट्रेन सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने संबंधित आशंकाओं के चलते ‘अतिरिक्त सावधानी’ बरती जा रही है। बनर्जी ने विकास परियोजनाओं का जायजा लेने और मंत्रियों और सचिवों के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए दिन में एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कम से कम 46 लाख लोगों ने ‘दुआरे सरकार’ (घर के दरवाजे पर सरकार) के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने और पेरे समाधान (इलाके में समाधान) पहल के लिए आवेदन जमा किए हैं। ममता बनर्जी सरकार द्वारा पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई ‘दुआरे सरकार’ पहल के तहत सरकारी योजनाओं के लिए लोगों के नाम सूचीबद्ध करने के लिए शिविर लगाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local train services will be started after 50 percent rural population is vaccinated: Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे