शाहजहांपुर में स्थानीय लोग राजमार्ग से हटे

By भाषा | Updated: January 11, 2021 20:58 IST2021-01-11T20:58:31+5:302021-01-11T20:58:31+5:30

Local people withdrew from the highway in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में स्थानीय लोग राजमार्ग से हटे

शाहजहांपुर में स्थानीय लोग राजमार्ग से हटे

जयपुर, 11 जनवरी राजस्थान हरियाणा सीमा पर शाहजंहापुर के पास किसान आंदोलन का विरोध कर रहे स्थानीय लोग हरियाणा पुलिस द्वारा 'स्लिप लेन' खोले जाने के बाद सोमवार को राजमार्ग से हट गए।

राजस्थान के अलवर में शाहजंहापुर सीमा पर आंदोलन के कारण परेशानियों का सामना कर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ टैंट लगा लिये थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि किसानों के आंदोलन के कारण बेरोजगारी पैदा हो रही है और लोग खेतों में गंदगी कर रहे हैं।

एक स्थानीय ग्रामीण सुमेर सिंह ने आरोप लगाया कि आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा राजमार्ग को बंद किये जाने से उनके रोटी रोजी और काम पर विपरीत प्रभाव पड़ा है उन्हें तत्काल यहां से हटाना चाहिए।

वहीं किसान नेता रामपाल जाट ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग को किसानों ने नहीं बल्कि हरियाणा पुलिस ने बंद किया है। किसान तो दिल्ली जाना चाहता है लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोकने के लिये अवरोधक लगा दिये हैं। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों को अवरोधक हटाने के लिये हरियाणा पुलिस पर दबाव बनाना चाहिए।’’

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि रविवार देर शाम राजस्थान और हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में किसानों और ग्रामीणों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी उसके बाद हरियाणा पुलिस ने सोमवार को शाहजंहापुर पर राजमार्ग की 'स्लिप लेन' को खोल दिया। यह 31 दिसम्बर को उस समय बंद कर दी गई थी जब किसानों ने जबर्दस्ती हरियाणा सीमा में घुसने का प्रयास किया था।

उन्होंने बताया कि 'स्लिप लेन' खुलने के बाद तनाव खत्म हो गया है और अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय ग्रामीण नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local people withdrew from the highway in Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे