केरल में माकपा के स्थानीय सचिव की चाकू घोंपकर हत्या

By भाषा | Updated: December 3, 2021 01:49 IST2021-12-03T01:49:53+5:302021-12-03T01:49:53+5:30

Local CPI(M) secretary stabbed to death in Kerala | केरल में माकपा के स्थानीय सचिव की चाकू घोंपकर हत्या

केरल में माकपा के स्थानीय सचिव की चाकू घोंपकर हत्या

पथानमथिट्टा(केरल), दो दिसंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक स्थानीय सचिव की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए माकपा के राज्य सचिवालय ने एक बयान जारी कर इसके लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया और मामले की गहन जांच की मांग की।

पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। मृतक की पहचान पथानमथिट्टा जिले के पेरिंगारा गांव निवासी माकपा के स्थानीय सचिव संदीप कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि कुमार के शरीर पर चाकू से वार के 11 निशान थे, जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी।

पुलिस ने कहा कि कुमार ने कथित तौर पर शराब के नशे में आरोपी और एक दुकानदार के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की और इसके बाद उनकी बाइक का पीछा किया गया और उन्हें कई बार चाकू मारा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local CPI(M) secretary stabbed to death in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे