दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल को मिली ऑक्सीजन, पेंटामेड ने तत्काल आपूर्ति की अपील की

By भाषा | Updated: April 25, 2021 14:56 IST2021-04-25T14:56:06+5:302021-04-25T14:56:06+5:30

LNJP Hospital in Delhi gets oxygen, Pentamed appeals for immediate supply | दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल को मिली ऑक्सीजन, पेंटामेड ने तत्काल आपूर्ति की अपील की

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल को मिली ऑक्सीजन, पेंटामेड ने तत्काल आपूर्ति की अपील की

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन के भयावह संकट के बीच यहां लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल को रविवार सुबह करीब 10 बजे क्रायोजेनिक टैंकर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि उसका ऑक्सीजन का भंडार खत्म हो गया था और वह बैकअप से काम चला रहा था।

हालांकि, मॉडल टाउन के पेंटामेड जैसे अस्पतालों के लिए स्थिति गंभीर है जिसने सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर ट्विटर पर जीवन रक्षा संदेश (एसओएस) भेजा कि उसका ऑक्सीजन का भंडार महज आंधे घंटे का बचा है।

अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि पिछली रात भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर संकट का संदेश भेजने के बावजूद उन्हें कोई आपूर्ति नहीं मिली। अस्पताल में करीब 50 मरीज हैं और उनमें से ज्यादातर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘हमारा ऑक्सीजन भंडार खत्म हो गया था और हमारे पास केवल दो घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बची थी।’’

एलएनजेपी अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एवं आप विधायक राघव चड्ढा ने अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार भरने के लिए क्रायोजेनिक (कम तापमान बनाए रखने में सक्षम) टैंकर के रास्ते में होने के बारे में ट्वीट किया था।

उन्होंने रविवार को सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘अगले 30 मिनट में एलएनजेपी को क्रायोजेनिक टैंकर के जरिए तरल ऑक्सीजन मिलेगी। टैंकर रास्ते में है।’’

चड्ढा ने सर गंगाराम अस्पताल को भी देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलाने में मदद की थी। अस्पताल को रविवार तड़के पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों में चिकित्सा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के मुद्दे पर समन्वय करने को कहा था और कहा था कि नागरिकों को मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LNJP Hospital in Delhi gets oxygen, Pentamed appeals for immediate supply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे