लाइव न्यूज़ :

पशुपति कुमार पारस बोले- पार्टी उसकी, जिसके पास बहुमत, सियासी घमासान के बीच लोजपा सांसद ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

By एस पी सिन्हा | Updated: June 16, 2021 21:18 IST

लोजपा में विद्रोहः पशुपति कुमार पारस ने जहां पार्टी पर कब्जा जमा लिया है, तो वहीं उनके भतीजे चिराग अब पार्टी दफ्तर पर कब्जा जमाने की कोशिश में लगे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देलोजपा में मचे सियासी घमासान के बीच पशुपति कुमार पारस आज दिल्ली से पटना पहुंचे.लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के आवास पर यह बैठक आयोजित की जाएगी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय मैं इस बैठक को नहीं बुलाया गया है.

पटनाः लोजपा के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे सांसद चिराग पासवान और उनके चाचा सांसद पशुपति कुमार पारस के बीच की कुर्सी की लड़ाई का पटाक्षेप इतनी जल्दी और आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा है.

स्वर्गीय पासवान की पार्टी लोजपा में अब कब्जे की लड़ाई शुरू हो चुकी है. पशुपति कुमार पारस ने जहां पार्टी पर कब्जा जमा लिया है, तो वहीं उनके भतीजे चिराग अब पार्टी दफ्तर पर कब्जा जमाने की कोशिश में लगे हैं. लोजपा में मचे सियासी घमासान के बीच पशुपति कुमार पारस आज दिल्ली से पटना पहुंचे.

पशुपति कुमार पारस आज दिल्ली से पटना पहुंचे

प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुपति कुमार पारस गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगे. संसदीय दल का नेता चुनने के बाद पारस आज पहली बार पटना आये हैं. पारस खेमे की तरफ से कल यानी गुरुवार को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक को बुलाने का फैसला मंगलवार को ही ले लिया गया था.

लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के आवास पर बैठक

बताया जा रहा है कि लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के आवास पर यह बैठक आयोजित की जाएगी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय मैं इस बैठक को नहीं बुलाया गया है. सूरजभान सिंह के आदेश से ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का फैसला किया गया. पारस खेमे ने उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

वहीं, पशुपति कुमार पारस के एक्शन के बाद अब चिराग पासवान भी रिएक्शन के मोड में आ गए हैं. पिछले दो दिनों से पारस गुट केंद्रीय चुनाव आयोग के पास जा कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दावेदारी पेश करने में अब तक सफल नहीं हुआ है. जानकारों के अनुसार दो दिनों से पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों से समर्थन जुटा कर दावेदारी की कोशिश अब तक नाकाम रही है.

अब पारस गुट को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर नई कार्यकारिणी का गठन करना होगा. इसके बाद ही केंद्रीय चुनाव आयोग में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदारी के लिए आवेदन किया जा सकता है. दूसरी तरह सूचना है कि जल्द ही चिराग भी पटना आने वाले हैं. चिराग की ओर से भी क्षेत्र में घूम कर जनमत जुटाने की अभी कोशिश बाकी है.

लोजपा कार्यालय के सभी पोस्टर बदले

उधर, लोजपा के पांच सांसदों के पटना आने से पूर्व राजधानी लोजपा कार्यालय के सभी पोस्टर को बदल दिया गया था. लोजपा के बैनर में सबसे पहले बाएं तरफ रामविलास पासवान का फोटो लगाया गया है, वही ठीक दाएं तरफ पशुपति पारस का फोटो लगाया गया है. जबकि पोस्टर में प्रिंस राज, वीणा देवी, चौधरी महबूब अली कैसर, चंदन सिंह और सूरज भान सिंह को भी जगह दी गई है.

लेकिन चिराग पासवान को इस पोस्टर से गायब कर दिया. बैनर पोस्टर को पार्टी कार्यालय सहित आसपास के इलाकों में लगाया गया है. जानकारों की अगर मानें तो सूरजभान सिंह के ऊपर यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराएं. पांच सांसदों ने जिस तरह चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की.

राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर नकेल

उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें मंगलवार की शाम पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बावजूद पारस खेमे ने अलग से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बुला रहा है. इस बैठक में एलजेपी के तमाम जिला अध्यक्षों के अलावे दलित सेना के जिला अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है.

सभी प्रत्याशियों को भी बैठक में आने का आमंत्रण दिया गया है. हालांकि अध्यक्ष का चुनाव केवल राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कर सकते हैं. इसके बावजूद पारस ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मौके पर अपना समर्थन दिखाने के लिए दलित सेना के लोगों को भी बुलाया है. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि पलड़ा किसका भारी रहता है. लेकिन तत्काल शह और मात का खेल जारी है.

टॅग्स :लोक जनशक्ति पार्टीपटनादिल्लीआरजेडीभारतीय जनता पार्टीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत