लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- चार-पांच अधिकारी बिहार को चला रहे हैं, पूरी तरह फेल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 22, 2021 20:04 IST2021-09-22T20:03:15+5:302021-09-22T20:04:43+5:30

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है‌. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी घोषणापत्र में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था.

LJP MP Chirag Paswan attacked CM Nitish Kumar Four-five officers running completely failed | लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- चार-पांच अधिकारी बिहार को चला रहे हैं, पूरी तरह फेल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंगल मैन आर्मी है. सहयोगी तो दूर की बात वह खुद अपने मंत्रियों से भी सलाह नहीं लेते हैं.

Highlightsनीतीश कुमार बिहार में पूरी तरह फेल हो गए हैं.चिराग ने कहा कि बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास नहीं के बराबर हुआ है.कानून व्यवस्था के कारण बडे़ निवेशक बिहार आने से कतराते हैं.

पटनाः लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बिहार में विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह वन मैन आर्मी है. किसी से कोई सलाह मशवरा नहीं लेते हैं.

खुद ही सारे फैसले करते हैं. उन्होंने भाजपा और जदयू नेता और विधायक से पूछा कि वे दिल पर हाथ रख कर बता दें कि किसी भी योजना के लिए उनसे विचार लिया गया है. मुख्यमंत्री और उनके चार पांच अधिकारी सिर्फ यही लोग बिहार चला रहे हैं. चिराग ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है‌. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी घोषणापत्र में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज आधे लोगों को भी वे रोजगार नहीं दे सके हैं. नीतीश कुमार बिहार में पूरी तरह फेल हो गए हैं.

चिराग पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर उनके गांव के नगर प्रखंड के बैरगाछी गांव पहुंचे तथा वहां रात्रि भोज में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बिहार में स्थिति यह है कि सरकारी कार्यालयों में साढे़ पांच-छह लाख नियुक्ति लंबित है. अगर सरकार बैकलॉग को ही पूरा कर दें तो बड़ी संख्या में शिक्षित युवाओं को नौकरी मिल जाएगी.

चिराग ने कहा कि बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास नहीं के बराबर हुआ है. जिस कारण यहां के युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं और यह राज्य एक बुजुर्ग प्रदेश बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी निवेशक यहां निवेश के लिए इच्छुक नहीं है. यहां की कानून व्यवस्था के कारण बडे़ निवेशक बिहार आने से कतराते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए कभी भगवान के अस्तित्व पर तो कभी दूसरे धार्मिक भावनाओं के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराध भी ज्‍यादा है. लोगों को यहां डर लगता है. उन्होंने कहा कि बिहार में बिना पैसे के किसी भी कार्यालय में कोई काम नहीं हो पा रहा है.

डबल इंजन की सरकार बिहार में है जरूर, लेकिन यहां केंद्रीय योजनाओं को तरजीह नहीं दी जाती है. यहां आवास योजनाओं का सबसे बुरा हाल है. यह फलीभूत नहीं हो पाया है. शौचालय योजना भी फेल है. लोग खुले में शौच जाते हैं. उन्होंने कहा कि वे बिहार के विभिन्न गांवों में जाकर वहां की समस्याओं को उजागर करेंगे और मुख्यमंत्री को इससे अवगत कराएंगे.

चिराग ने मुख्यमंत्री से भी लोगों की समस्याएं जानने के लिए बिना तामझाम के गांव में प्रवास करने का सुझाव दिया. इस दौरान उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री के आवास को राजकीय धरोहर बनाने की मांग सरकार से की. यहां बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने कहा था कि आज चिराग पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के घर पहुंचे हैं.

इससे पहले उनके पिताजी भी सत्ता में थे, तो उन्होंने क्यों नहीं कुछ किया, जो आज चिराग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर चिराग ने सीधे एक टूक में कह दिया कि मंत्री साहिबा अच्छी तरह से जानती हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंगल मैन आर्मी है. सहयोगी तो दूर की बात वह खुद अपने मंत्रियों से भी सलाह नहीं लेते हैं.

खुद से सारा काम करने में विश्वास करते हैं. किसी भी योजना या फिर किसी भी कार्य करने में खुद फैसला लेते हैं. भाजपा के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि उनसे ही पूछिए दिल पर हाथ रख कर बताएं कि उनसे कितनी राय मांगी जाती है. यहां उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान बीती रात पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर उनके घर आए थे, रात्रि विश्राम और उनके घर भोजन किया था.

Web Title: LJP MP Chirag Paswan attacked CM Nitish Kumar Four-five officers running completely failed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे