UN में क्लाइमेट समिट में पीएम मोदी ने कहा- बात करने का समय खत्म, वक्त है कि दुनिया अब काम करें, पढ़ें भाषण की अहम बातें

By स्वाति सिंह | Published: September 23, 2019 08:34 PM2019-09-23T20:34:11+5:302019-09-23T20:43:07+5:30

PM Modi at UNSG's Summit on Climate Changeन्यूयॉर्क रवाना होने से पहले मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी यहां उनके साथ मंच साझा किया था।

LIVE: New York: Prime Minister Narendra Modi speaks at UNSG's Summit on Climate Change. | UN में क्लाइमेट समिट में पीएम मोदी ने कहा- बात करने का समय खत्म, वक्त है कि दुनिया अब काम करें, पढ़ें भाषण की अहम बातें

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कि हमने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया।

Highlightsपीएम मोदी ने समिट में कहा कि बात करने का समय खत्म हो चुका है, वक्त है कि दुनिया अब काम करें।पीएम मोदी ने कहा, भारत जल संरक्षण के लिए 'जल जीवन मिशन' की शुरुआत की है। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर भी काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत करने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करने और अन्य ‘बहुपक्षीय एवं द्विपक्षीय’ कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने कहा कि हम प्लास्टिक चेंज के लिए काम कर रहे हैं। यहां पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां पर एक रोडमैप के साथ आए हैं। उन्होंने कहा ' अब बात करने का समय खत्म हो चुका है, वक्त है कि दुनिया अब काम करें।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कि हमने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। हमने जल जीवन मिशन की शुरुआत की है। सोलर पैनल को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर भारत गंभीर प्रयास कर रहा है।

न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी यहां उनके साथ मंच साझा किया था।

इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया। मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी प्रवासी भारतीयों से हर वर्ष पांच ऐसे परिवारों को भारत भेजने का आग्रह किया, जो भारतीय नहीं हैं, ताकि देश में पर्यटन बढ़े।

मोदी ने कहा, ‘‘ क्या आप मेरे लिए कुछ कर सकते हैं? एक छोटा सा निवेदन है। मैं यह विश्वभर में रहने वाले सभी भारतीयों से कह रहा हूं। आप तय कीजिए कि आप हर वर्ष कम से कम पांच गैर भारतीय परिवारों को पर्यटक के तौर पर भारत भेजें।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस संदेश का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। 

Web Title: LIVE: New York: Prime Minister Narendra Modi speaks at UNSG's Summit on Climate Change.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे