Live Breaking: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी छगन भुजबल को एक साल बाद मिली जमानत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 4, 2018 08:26 AM2018-05-04T08:26:36+5:302018-05-04T16:16:42+5:30

शुक्रवार 4 मई 2018 को नजर कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार पर। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका और जस्टिस जोसेफ की नियुक्ति से जुड़ी सभी अपडेट के लिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

LIVE Breaking News and Updates in Hindi may 4 2018 | Live Breaking: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी छगन भुजबल को एक साल बाद मिली जमानत

Breaking News in Hindi

मनी लॉन्‍डरिंग मामले (महाराष्ट्र सदन घोटाला) में बॉम्बे हाईकोर्ट से महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने एनसीपी के वरिष्ट नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे छगन भुजबल की जमानत याचिका मंजूर कर उन्हें जमानत दे दी है। भुजबल मनी लॉन्‍डरिंग मामले में मार्च 2017 से जेल में बंद है।

12.20 PM: कोलकाता से हार के बाद धोनी ने ली टीम की क्लास 

कोलकाता नाइट राइडर्स से गुरुवार को आईपीएल-2018 के 33वें मुकाबले में मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के खिलाड़ियों पर नाराजगी जाहिर की है। धोनी ने फील्डिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हार अपनी जगह है लेकिन खिलाड़ियों का चौकस रहना ज्यादा जरूरी है। दरसअल, इस मैच में रवींद्र जडेजा ने लगातार दो गेंदों पर दो आसान कैच छोड़े थे।

11.50 AM: आंधी-तूफान में अब तक 110 लोगों की मौत, रहें सावधान इन राज्यों में फिर आ सकता है जानलेवा बवंडर

Death toll rises to 110, IMD says another dust storm likely to hit Rajasthan, UP: Top Developments | आंधी-तूफान में अब तक 110 लोगों की मौत, रहें सावधान इन राज्यों में फिर आ सकता है जानलेवा बवंडरउत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है। 2 मई को आए धूल भरे बंवडर, आंधी-तूफान, बारिश बादल फटने से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में अब तक 110 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बिगड़े मौसम की वजह से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में धूल भरी आंधी चली जबकि तेलंगना, बंगाल और आंध्र प्रदेश में आंधी के साथ बारिश भी हुई है। 

11.30 AM: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया बेंगलुरु के अपमान का आरोप, कहा- ये वैली ऑफ सिन नहीं गार्डेन सिटी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर बेंगलुरू को 'गार्बेज सिटी' (कचरे का शहर) बना देने का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पलटवार करते हुए कहा कि यह शहर 'भारत का गौरव' है और प्रधानमंत्री ने इसका अपमान किया है। राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, "प्रिय प्रधानमंत्री, बेंगलुरू गार्डेन सिटी (बागों का शहर) है और भारत का गौरव है। इसे गार्बेज सिटी कहना अपमानजनक है।'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से बात की। उन्होंने कहा कि महिला विकास ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास होना चाहिए। ज्यादा पढ़ेंः- सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण की ये तस्वीरें हुई थीं वायरल, पीएम मोदी ने लिया क्रेडिट




09ः00 AM- कर्नाटक के खानपुर में सीज की गई 12 लाख रुपये की शराब।

08ः 30 AM- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीएन विजय कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कार्डिएक अरेस्ट से बीएन विजयकुमार की अचानक मृत्यु से हैरान हूं। वो एक अच्छे राजनेता थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'


08:00 AM- कर्नाटक के जयनगर से बीजेपी विधायक बीएन विजयकुमार की मौत, वो इसी सीट से इस चुनाव में भी बीजेपी के उम्मीदवार थे। यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक में फ्रंटफुट पर खेलने के लिए भेज रही बीजेपी

07:30 AM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। नरेंद्र मोदी (नमो) एप के माध्यम से वीडियो ब्रिज से होने वाले इस संवाद में प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कार्यक्रमों व योजनाओं की चर्चा करेंगे। यह भी पढ़ेंः चुनाव स्पेशल: कर्नाटक के ये दिग्गज क्यों लड़ रहे हैं दो सीटों से चुनाव!

07:00 AM- कर्नाटक में योगी आदित्यना‌‌थ की आज की जनसभाएं- बैंदुर, भटकल, कापू, बंटवाल, सूरतकल में। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभाएं- कलबुर्गी, गडग, हावेरी।

नई दिल्ली, 4 मई 2018ः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार पूरे शबाब पर है। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी कैबिनेट, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी समेत सभी स्टार प्रचार और जेडीएस के बड़े नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। लालू यादव की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई की जाएगी। के.एम. जोसेफ की नियुक्ति से जुड़ी भी सभी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए

Lokmatnews.inलोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

English summary :
Read Live Breaking News Update in Hindi: Live India News in Hindi, World Breaking News in Hindi for 04th May 2018


Web Title: LIVE Breaking News and Updates in Hindi may 4 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे