करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू के घर आई नन्ही परी

By भाषा | Updated: December 21, 2020 12:55 IST2020-12-21T12:55:00+5:302020-12-21T12:55:00+5:30

Little angel came to Karanvir Bohra and TJ Sidhu's house | करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू के घर आई नन्ही परी

करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू के घर आई नन्ही परी

मुंबई, 21 दिसंबर अभिनेता करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू के घर सोमवार को एक नन्ही परी ने जन्म लिया।

बोहरा और सिद्धू पहले से ही जुड़वां बेटियों राया बेला और वियना (4) के माता-पिता हैं। बोहरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिनमें उन्होंने नवजात बच्ची को गोद में लिया हुआ है और साथ में उनकी जुड़वा बेटियां भी नजर आ रही हैं।

रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा ले चुके बोहरा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि वह बता नहीं सकता कि उन्हें कितनी खुशी हो रही है और अब वह तीन बच्चियों के पिता हैं।

अपनी बेटियों को तीन देवी बताते हुए बोहरा ने कहा कि जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ भगवान इन परियों के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं इनकी अच्छे से देखभाल करूंगा,क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Little angel came to Karanvir Bohra and TJ Sidhu's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे