दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक, शराब की दुकानों पर दिखा गजब का नजारा, कहीं पूजा तो कहीं एक किलोमीटर तक लंबी लाइन, देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 4, 2020 13:13 IST2020-05-04T13:13:55+5:302020-05-04T13:13:55+5:30

देश भर कई इलाकों में सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शराब की सरकारी दुकानें खोलने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है। 

liquor shops opens in lockdown 3 india see pictures and video how people are crazy for buying alcohol | दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक, शराब की दुकानों पर दिखा गजब का नजारा, कहीं पूजा तो कहीं एक किलोमीटर तक लंबी लाइन, देखें वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsदिल्ली में लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।गौतम बुद्ध नगर में 391 देशी-विदेशी शराब, बीयर और मॉडल शॉप की दुकानें सोमवार से खुल गईं हैं।

नई दिल्ली: लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश भर के कई इलाकों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की वजह से लगभग डेढ़ महीनों से शराब की दुकानें बंद थी। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद दिल्ली, यूपी महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में साफ किया है कि वही शराब की दुकानें खोली जाएंगी, जो किसी कॉम्पलैक्स या मॉल में नहीं हो। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा गया है। दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक शराब की दुकान खुलने पर लोगों में गजब की बेताबी देखी गई है। कहीं शराब की दुकान खुलने पर पूजा की जा रही है, तो कहीं लोग एक-एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

शराब की दुकान खोलने पर कुछ जगह तो माहौल हिंसक भी हुआ, जिसके लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। शराब की दुकानों के बाहर जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई है। पुलिस इस बात का ध्यान रख रही है कि इस दौरान स्थिति ना बिगड़े और कोरोना संक्रमण ना फैले। 

आइए तस्वीरों और वीडियो में देखें शराब की दुकानों के बाहर का नजारा 

- दिल्ली: कश्मीरी गेट पर एक शराब की दुकान के बाहर जब लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया तब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।

- दिल्ली के करोल बाग में देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच शराब की खरीद पर छूट के बाद एक शराब की दुकान के बाहर डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में लगे हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लॉकडाउन की वजह से इतने दिनों से बंद शराब की दुकान के खोलने से पहले आज लोगों ने पूजा कर नारियल चढ़ाया।

- दिल्ली सरकार ने स्टैंडअलोन की दुकानों, पड़ोस (कॉलोनी) की दुकानों या आवासीय परिसरों के दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने के बाद लक्ष्मी नगर के एक शराब की दुकान के बाहर लंबी कतार में खड़े दिखें लोग

- छत्तीसगढ़ में देशभर में जारी लॉकडाउन 3.0 के बीच राजनांदगांव में सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोले जाने के निर्देश के बाद शराब की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी। पुलिस को उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

-कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शराब की दुकान पर लोगों की काफी भीड़ दिखी।राज्य सरकार ने  सुबह 9 से लेकर शाम 7 बजे तक ही शराब की बिक्री की अनुमति दी है।

दिल्ली में करोल बाग के  SHO मनिंदर सिंह ने बताया कि शराब की दुकान पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए हमने दुकान को बंद कर दिया है।


 

देखें ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया 

कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। शराब की दुकानें तीनों जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन) में खुल सकेंगी। देश में 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 

केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा है, मेरी व्यक्तिगत राय है कि लॉकडाउन3 .0 के अंदर दिल्ली जैसी जगह पर कम से कम छूट दी जानी चाहिए। गृह मंत्रालय ने विस्तार से गाइडलाइन्स जारी की हैं फिर भी राज्य अपनी स्थिति के हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं कि किस गाइडलाइन को किस मात्रा में उपयोग करना है। 

Web Title: liquor shops opens in lockdown 3 india see pictures and video how people are crazy for buying alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे