लाइव न्यूज़ :

शराबमुक्त बिहार बनाने की नीतीश कुमार की घोषणा हवा में! ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से जारी है शराब का धंधा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 16, 2022 16:43 IST

बिहार में कहने को शराबबंदी है लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि कई जिलों में घड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा भी शामिल है।

Open in App

पटना: बिहार में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद भले ही हंगामा मचा हुआ है, लेकिन एक कड़वी सच्चाई यह है कि शराबमुक्त बिहार की घोषणा के वर्षों बाद आज भी दर्जनों गांवों में शराब चुलाने व बेचने का कारोबार निरंतर चल रहा है। मौत (जहरीली दारू) का यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

राज्य के ज्यादातर गांवों में शराब उपलब्ध है। कई गांवों में तो शाम ढलते ही शराबियों का जमघट लगने लगता है। इस तरह की मौतों के बाद भी लोग या प्रशासन सबक नहीं ले रहा। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बस कुछ दिन हाय तौबा और फिर से वही पुरानी चाल चलन...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के अधिकतर गांवों-बाजार में शाम ढलते ही शराब का खेल दिखने लगता है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब खुलेआम शराब की बिकता है। मुख्यमंत्री के कड़े तेवर देखकर कभी-कभी पुलिस महकमा में खलबली मच जाती है। लेकिन, कुछ ही दिनों में फिर से वही रवैया शुरू हो जाता है। 

उसी तरह भोजपुर जिले के सहार, नारायणपुर सहित लगभग सभी थाना इलाकों में शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती है। गांव में तो सूर्य अस्त और शराबी मस्त दिखने लगते हैं। यह दो जिले मात्र उदाहरण हैं। राज्य के लगभग सभी जिलों का यही हाल है। इसतरह से शराब का कारोबार एक बार फिर से पांव (नेटवर्क) पसारने लगा है। कभी-कभी हो रही मौतों के बाद सरकार और अधिकारी बेचैन होते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद वगी ढर्रा। 

पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम शराब चुलाने व बेचने का कारोबार चल रहा है। कई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सरकार चाहे जितना हवा बांध ले, जब तक सख्त कानून व पुलिस की मंशा साफ नहीं होगी। तब तक पूर्ण शराबबंदी संभव ही नहीं है। शराबी व धंधेबाज जेल जाता है और बहुत कम समय में छूट जाता है। राज्य के अधिकतर गांवों मे छुपे रूप से शराब चुलया व बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है। बावजूद गंभीरता से नहीं लेती है। वर्तमान में पुलिस की निष्क्रियता के कारण कुछ लोग शराब धंधा को रोजगार समझ रखा है।

यही नही होम डिलेवरी का कारोबार भी चल रहा है। बाजारों में कई स्थानों पर अंग्रेजी शराब एवं झारखण्ड के पाउच की होम डिलेवरी हो रही है। नारायणपुर गांव की एक वृद्ध महिला ने बताया कि इस इलाके के कई गांव में दशकों से शराब चुलाया एवं बेचा जाता है। अबतक गांव की दर्जनों महिला व पुरुष जेल जा चुके हैं। लेकिन, कुछ लोगों ने शराब चुलाना बंद नहीं किया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। फिर भी पुलिसिया कारवाई न होने से देखा देखी अन्य ने भी शराब चुलाना शुरु कर दिया। जबकि, शराब के कारण सबसे अधिक शर्मसार महिलाओं को ही होना पड़ता है। 

कभी घर में महिलाएं मार खाती हैं, तो कभी बाहर में शराबियों की टीका टिप्पणी सुननी पड़ती है। गलियों में शराबियों की गाली गलौज तो आम बात है। लोगों की मानें तो गांवों ये धंधा बखूबी फल फूल रहा है।

टॅग्स :बिहार समाचारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण