बिहार में शराबबंदी की खुली पोल, जदयू विधायक का भाई कर रहा शराब का काला धंधा

By एस पी सिन्हा | Published: April 7, 2023 05:32 PM2023-04-07T17:32:37+5:302023-04-07T17:32:37+5:30

पुलिस को यह गुप्त सुचना मिली थी कि कुशेश्वर स्थान के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है।

Liquor ban exposed in Bihar JDU MLA's brother is doing black liquor business | बिहार में शराबबंदी की खुली पोल, जदयू विधायक का भाई कर रहा शराब का काला धंधा

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में जदयू विधायक के भाई चला रहा शराब का धंधा शराबबंदी के बाद भी अपने ही आवास से कर रहा शराब का काला धंधा पुलिस ने शराब जब्त कर, आरोपी तलाश शुरू कर दी है

पटना:बिहार में लागू शराबबंदी कानून की धज्जियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही पार्टी के नेता उड़ा रहे हैं। इस सिलसिले में दरभंगा पुलिस ने जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है।

प्लांट से करीब 20 कार्टून विदेशी शराब जब्त किए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि, यह अवैध शराब का कारोबार कहीं ऐसे-वैसे जगह नहीं बल्कि विधायक आवास के पास चलाया जा रहा था। यह कार्रवाई दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में हुई है। 

दरअसल, पुलिस को यह गुप्त सुचना मिली थी कि कुशेश्वर स्थान के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है।

उसके बाद जब पुलिस ने यहां छापेमारी की तो 20 कार्टन शराब मिला। पुलिस ने बताया कि यह वाटर प्लांट जदयू विधायक के पैतृक आवास के बगल में है। इस संबंध में कुशेश्वरस्थान के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जदयू के विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर शराब की खेप पहुंची है।

इसको लेकर जिला से भी टीम आई थी। जिसके बाद यह करवाई की गई। वही उन्होंने बताया कि मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन प्रशांत हजारी मौके से फरार हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Web Title: Liquor ban exposed in Bihar JDU MLA's brother is doing black liquor business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे