ऑक्सीजन की सीमित उपलब्धता के चलते कोविड केंद्र में मरीजों को भर्ती करने की क्षमता सीमित: आईटीबीपी

By भाषा | Updated: April 28, 2021 00:46 IST2021-04-28T00:46:56+5:302021-04-28T00:46:56+5:30

Limited availability of oxygen limited capacity to recruit patients at Kovid Center: ITBP | ऑक्सीजन की सीमित उपलब्धता के चलते कोविड केंद्र में मरीजों को भर्ती करने की क्षमता सीमित: आईटीबीपी

ऑक्सीजन की सीमित उपलब्धता के चलते कोविड केंद्र में मरीजों को भर्ती करने की क्षमता सीमित: आईटीबीपी

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दक्षिणी दिल्ली में एक नवनिर्मित कोविड देखभाल केंद्र का संचालन कर रही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने मंगलवार को कहा कि ऑक्सीजन की ‘‘सीमित’’ आपूर्ति के कारण केंद्र में कोरोना वायरस मरीजों को भर्ती करने की क्षमता सीमित है।

इस केंद्र में मंगलवार को केवल 26 मरीज भर्ती किए गए। ऑक्सीजन की सुविधा वाले 500 बिस्तरों की क्षमता वाले इस केंद्र अभी तक कुल 149 मरीज भर्ती हुए हैं।

आईटीबीपी के प्रवक्ता ने मंगलवार देर शाम जारी एक बयान में कहा, ‘‘भर्ती किए गए लगभग सभी मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आवश्यकता है। दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया गया है ताकि अधिक मरीज भर्ती किए जा सकें।’’

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस केंद्र में मरीजों की भर्ती के लिए जिला निगरानी अधिकारी (डीएसओ) की मंजूरी की जरूरी प्रक्रिया को खत्म करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है लेकिन कुछ मरीजों को उनकी हालत के मद्देनजर भर्ती करने की अनुमति दे दी गयी।

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के राधा स्वामी ब्यास केंद्र में ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त 500 बेड वाले केंद्र में सोमवार को 123 मरीज भर्ती किए गए और मंगलवार को 26 मरीज भर्ती हुए।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (एसपीसीसीसी) की शुरुआत की गयी है। इस केंद्र में अभी केवल ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड हैं और यहां आईसीयू या वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Limited availability of oxygen limited capacity to recruit patients at Kovid Center: ITBP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे