उप्र में अधिकतर स्थानों पर हल्की से भारी बारिश

By भाषा | Published: July 21, 2021 03:07 PM2021-07-21T15:07:23+5:302021-07-21T15:07:23+5:30

Light to heavy rain at most places in UP | उप्र में अधिकतर स्थानों पर हल्की से भारी बारिश

उप्र में अधिकतर स्थानों पर हल्की से भारी बारिश

लखनऊ, 21 जुलाई उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होने के बाद अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने बुधवार के अपने बुलेटिन में बताया कि राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ छींटे पड़े। इसमें बताया गया कि खीरी, बरेली, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बहराइच, बांदा, अलीगढ़ और महराजगंज में बारिश हुई।

राज्य में सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस फतेहगढ़ में और सबसे कम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस मेरठ में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बृहस्पतिवार को राज्य में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और चेतावनी दी है कि अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।

बृहस्पतिवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 23 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light to heavy rain at most places in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे