राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की संभावना

By भाषा | Updated: September 10, 2021 09:58 IST2021-09-10T09:58:51+5:302021-09-10T09:58:51+5:30

Light rain likely in the national capital | राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की संभावना

नयी दिल्ली, 10 सितंबर दिल्ली में शुक्रवार की सुबह उमस रही। यहां न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हवा में नमी का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है।

अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई और अगले तीन दिनों में और ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

राजधानी में अब तक इस महीने में 243.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है जो सितंबर में होने वाली औसत 129.8 मिलीमीटर बारिश के मुकाबले बहुत ज्यादा है। आमतौर पर, महीने के शुरुआती नौ दिनों में केवल 58.3 मिलीमीटर बारिश होती है।

दिल्ली में दो सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे तक समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 117.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 19 वर्षों में इस महीने में एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light rain likely in the national capital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे