जयपुर, पांच फरवरी पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह हल्की बारिश हुयी । मौसम विभाग ने राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुयी और सर्वाधिक बारिश कामां (भरतपुर) में नौ मिलीमीटर दर्ज की गयी ।
प्रवक्ता के अनुसार फिलहाल राज्य से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है और आगामी पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तरी भागों में अगले दो दिनों तक सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटों में एक बार पुनः दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।