UP Ki Taja Khabar: कोरोना पर आगरा के मेयर की सीएम योगी को चिट्ठी, प्रियंका गांधी ने सही सूचना और उपचार की बताई जरूरत

By भाषा | Published: April 26, 2020 06:16 PM2020-04-26T18:16:35+5:302020-04-26T18:16:35+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस संकट गहराने को लेकर ट्वीट किया है। गांधी ने आगरा शहर में महामारी गहराने की चेतावनी देते हुए शहर के मेयर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाए जाने की पृष्ठभूमि में मारी को फैलने से रोकने के लिए सही सूचना और उचित उपचार की जरूरत बताई है।

Letter to CM Yogi Adityanath by Agra Mayor on Corona crisis, Priyanka Gandhi told the need for correct information and treatment | UP Ki Taja Khabar: कोरोना पर आगरा के मेयर की सीएम योगी को चिट्ठी, प्रियंका गांधी ने सही सूचना और उपचार की बताई जरूरत

(फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में शनिवार को 177 नए मामले सामने आए हैं,जिससे संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,793 पर पहुंच गए हैं।प्रदेश के सहारनपुर से 37, आगरा से 25,कानपुर से 24, लखनऊ से 19, संतकबीर नगर से 19 और बरेली से 11 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली/आगराआगरा शहर में कोरोना वायरस संकट गहराने की चेतावनी देते हुए शहर के मेयर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सही सूचना और उचित उपचार की जरूरत बतायी है। कांग्रेस महासचिव ने रविवार को ट्वीट किया,‘‘आगरा शहर में स्थिति बेहद खराब है और कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। आगरा के महापौर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं किए गए तो स्थिति हाथ से निकल सकती है।’’

उन्होंने कहा,‘‘कल मैंने भी यही मुद्दा उठाया था। पारदर्शिता बेहद जरूरी है। जांच पर ध्यान देना जरूरी है। अगर कोरोना वायरस को रोकना है तो पूरा ध्यान सही सूचना और उचित उपचार पर केन्द्रित होना चाहिए।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को आगरा के महापौर की बातों को सही तरीके से लेना चाहिए और लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाने की तत्काल कोशिश करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के आगरा शहर में भयानक रूप लेने की चेतावनी के साथ मेयर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर तुरंत कदम उठाने की अपील करने के साथ ही कहा है कि आगरा, देश का वुहान बन सकता है। 

शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का दावा करते हुए मेयर नवीन जैन ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मुख्यमंत्री को लिखे इस पत्र में उन्होंने लिखा है, 'मैं बहुत दुखी मन से आप को पत्र लिख रहा हूं कि मेरा आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुजर रहा है। आगरा को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी है। इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे आगरा को बचा लीजिए, बचा लीजिये।’’ 

मेयर ने यह पत्र 21 अप्रैल को लिखा था जो 25 अप्रैल की रात्रि से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र में मेयर ने आगे लिखा है, ‘‘ आगरा, देश का वुहान बन सकता है। स्थानीय प्रशासन नाकारा साबित हुआ है। ...हॉट स्पाट एरिया में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में कई-कई दिनों तक जांच नहीं हो पा रही। न ही मरीजों के लिए भोजन पानी का उचित प्रबंध हो पा रहा। स्थिति विस्फोटक है।’’ 

इस पत्र में मेयर ने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात और आम जनमानस को होने वाली परेशानी के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को 177 नए मामले सामने आए हैं,जिससे संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,793 पर पहुंच गए हैं। 

शनिवार को मुरादाबाद और आगरा में एक -एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। प्रदेश के सहारनपुर से 37, आगरा से 25,कानपुर से 24, लखनऊ से 19, संतकबीर नगर से 19 और बरेली से 11 नए मामले सामने आए हैं। यह बीमारी चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी और वहां इस बीमारी का भयानक रूप सामने आया था।

Web Title: Letter to CM Yogi Adityanath by Agra Mayor on Corona crisis, Priyanka Gandhi told the need for correct information and treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे