नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच की मांग के साथ उच्च न्यायालय में पत्र याचिका दायर

By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:07 IST2021-09-21T19:07:46+5:302021-09-21T19:07:46+5:30

Letter petition filed in High Court seeking CBI inquiry into Narendra Giri's death | नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच की मांग के साथ उच्च न्यायालय में पत्र याचिका दायर

नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच की मांग के साथ उच्च न्यायालय में पत्र याचिका दायर

प्रयागराज, 21 सितंबर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या की सीबीआई से जांच कराने के अनुरोध के साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को उनके ईमेल पर एक पत्र याचिका भेजी गई है।

महंत नरेंद्र गिरि को सोमवार को यहां उनके श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में अपने कमरे में मृत पाया गया था। गिरि प्रयागराज स्थित बड़े हनुमान मंदिर के भी महंत थे।

अधिवक्ता सुनील चौधरी ने कल रात ईमेल से भेजे अपने पत्र में कहा है कि कुछ समाचार पोर्टल के मुताबिक पुलिस का एक उच्च अधिकारी और एक भू माफिया इस मामले में कथित तौर पर शामिल है। चौधरी ने मुख्य न्यायाधीश से इस पत्र को एक जनहित याचिका के तौर पर स्वीकार करने और इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है।

पत्र में अनुरोध किया गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और जिलाधिकारी एवं एसएसपी प्रयागराज को निलंबित करने का राज्य सरकार को निर्देश दिया जाए।

चौधरी ने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि उन्हें श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के कुछ लोगों से पता चला है कि इस घटना के पीछे की वजह भारी पैमाने पर वित्तीय अनियमितता है। उन्होंने सवाल किया कि अगर महंत को सरकार की ओर से सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी तब ऐसी घटना कैसे संभव हुई।

पुलिस के मुताबिक, महंत के कमरे से एक सुसाइड नोट पाया गया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर अपने शिष्य आनंद गिरि और दो अन्य को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Letter petition filed in High Court seeking CBI inquiry into Narendra Giri's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे