उत्तरी दिल्ली के महापौर का मुख्यमंत्री को पत्र, श्मशानों को चिता की लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध

By भाषा | Updated: April 28, 2021 15:57 IST2021-04-28T15:57:21+5:302021-04-28T15:57:21+5:30

Letter from the Mayor of North Delhi to the Chief Minister, requesting to ensure the supply of pyre wood to the crematoriums | उत्तरी दिल्ली के महापौर का मुख्यमंत्री को पत्र, श्मशानों को चिता की लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध

उत्तरी दिल्ली के महापौर का मुख्यमंत्री को पत्र, श्मशानों को चिता की लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल कोविड-19 से मौत के मामलों मे हो रही तेज वृद्धि के कारण निगम द्वारा संचालित श्मशानों में चिता की लकड़ियों की कमी के बीच उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया कि वह वन विभाग को इन श्मशानों में लकड़ियों की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें।

राष्ट्रीय राजधानी में अप्रैल में अबतक 4,063 कोविड-19 रोगियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 2,500 से अधिक लोगों की मौत बीते सात दिन में हुई हैं। फरवरी में 57 जबकि मार्च में 117 रोगियों की मौत हुई थी।

प्रकाश ने केजरीवाल को चिट्ठी में लिखा, ''आपसे अनुरोध है कि वन विभाग को बिना किसी रुकावट के इन श्मशानों में लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दें। ''

कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर में न केवल अस्पतालों जबकि श्मशानों में भी कतारें लगी हुई हैं। शवों की संख्या इतनी ज्यादा है कि श्मशानों को उनके अंतिम संस्कार के लिये अतिरिक्त चबूतरे बनाने पर पड़ रहे हैं।

प्रकाश ने पत्र में लिखा, ''कृपा करके वन विभाग को उचित निर्देश दें ताकि श्मशान निर्बाध तरीके से अपना काम जारी रख सकें और शोकाकुल परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Letter from the Mayor of North Delhi to the Chief Minister, requesting to ensure the supply of pyre wood to the crematoriums

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे