तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले

By भाषा | Updated: February 15, 2021 11:57 IST2021-02-15T11:57:56+5:302021-02-15T11:57:56+5:30

Less than a hundred new cases of Kovid-19 in Telangana after eight months | तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले

तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले

हैदराबाद, 15 फरवरी तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार ने यहां एक बुलेटिन में बताया कि कोविड-19 के 99 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शनिवार रात आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,96,673 हो गई । पिछले साल दो जून को राज्य में 100 से कम नए मामले सामने आए थे।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,93,379 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 1,676 मरीजों का इलाज रहा है।

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण की वजह से राज्य में अब तक 1,618 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मृत्यु दर 0.54 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 98.88 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than a hundred new cases of Kovid-19 in Telangana after eight months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे