तमिलनाडु में 5,000 से कम आए कोरोना वायरस के मामले; आंध्र प्रदेश में 2,224 मामले आए

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:43 IST2021-06-28T22:43:26+5:302021-06-28T22:43:26+5:30

less than 5,000 cases of corona virus in tamil nadu; 2,224 cases were reported in Andhra Pradesh | तमिलनाडु में 5,000 से कम आए कोरोना वायरस के मामले; आंध्र प्रदेश में 2,224 मामले आए

तमिलनाडु में 5,000 से कम आए कोरोना वायरस के मामले; आंध्र प्रदेश में 2,224 मामले आए

चेन्नई : अमरावती, 28 जून तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही, जिसमें राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ उपचाराधीन मरीजों दोनों में गिरावट देखी गई। राज्य में संक्रमण के 4,804 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,70,678 हो गए।

इस बीच आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। राज्य में 98 लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 32,388 हो गई।

तमिलनाडु में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,954 है। राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार, 6,553 कोविड​​-19 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 23,97,336 हो गई।

तमिलनाडु के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने कहा कि मुख्य मंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्त्व में सरकार द्वारा किए गए उपायों के कारण राज्य में संक्रमण तेजी से घट रहा है।

इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के कुल 18,82,096 मामले हो चुके हैं। संक्रमण दर तीन प्रतिशत रही, जो तीन महीने से अधिक समय में सबसे कम है।

राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया कि इसके अलावा, राज्य में 24 घंटे में 4,714 मरीज ठीक हुए और 31 मरीजों की मौत हो गई।अब तक कुल 2.18 करोड़ जांच हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 18,27,214 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 96.95 प्रतिशत हो गई। राज्य में अब तक 12,630 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिससे प्रदेश में मृत्यु दर 0.67 प्रतिशत है।

आंध्र प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 42,252 रह गई है। इस बीच, आंध्र प्रदेश के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस (काला कवक) के मामले बढ़कर 3,364 हो गए हैं और 253 लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि म्यूकोर्मिकोसिस (काले कवक) के मामले कम हो रहे हैं क्योंकि राज्य में कोविड -19 संक्रमण कम होने लगा है।सामने आए कुल मामलों में से 1,635 मरीजों के ठीक होने के बाद अब केवल 1,418 मामले रह गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: less than 5,000 cases of corona virus in tamil nadu; 2,224 cases were reported in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे