ओडिशा में पिछले पांच महीनों में पहली बार कोविड-19 के 500 से कम नए मामले

By भाषा | Updated: September 13, 2021 14:50 IST2021-09-13T14:50:35+5:302021-09-13T14:50:35+5:30

Less than 500 new cases of Kovid-19 in Odisha for the first time in the last five months | ओडिशा में पिछले पांच महीनों में पहली बार कोविड-19 के 500 से कम नए मामले

ओडिशा में पिछले पांच महीनों में पहली बार कोविड-19 के 500 से कम नए मामले

भुवनेश्वर, 13 सितंबर ओडिशा में पिछले पांच महीनों में सोमवार को पहली बार कोविड-19 के 500 से कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में संक्रमण के 471 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 57 मामले बच्चों से जुड़े हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,16,833 हो गई। राज्य के 30 जिलों में से 21 में ये नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में दैनिक संक्रमण दर 0.93 फीसदी दर्ज की गई। वहीं छह और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,104 हो गई। फिलहाल यहां 6,548 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 10,02,128 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां अब तक 2.53 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than 500 new cases of Kovid-19 in Odisha for the first time in the last five months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे