केरल के 14 में से 13 जिलों में जून में हुई कम बरसात: मौसम विभाग

By भाषा | Updated: July 2, 2021 13:55 IST2021-07-02T13:55:30+5:302021-07-02T13:55:30+5:30

Less rain in June in 13 out of 14 districts of Kerala: Meteorological Department | केरल के 14 में से 13 जिलों में जून में हुई कम बरसात: मौसम विभाग

केरल के 14 में से 13 जिलों में जून में हुई कम बरसात: मौसम विभाग

तिरुवनंतपुरम, दो जुलाई दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के आगमन के लगभग एक महीने बाद भी केरल में अब तक बेहद कम बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। गौरतलब है कि देश में मॉनसून केरल के रास्ते ही प्रवेश करता है।

विभाग ने कहा कि एक जून से 30 जून के बीच, राज्य के 14 में से 13 जिलों में कम वर्षा हुई है और केवल एक जिले में सामान्य बरसात हुई है। इस दौरान पड़ोसी केंद्र शासित क्षेत्र लक्षद्वीप और माहे में भी कम बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि देश में जुलाई में मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान है।

आईएमडी की यहां स्थित इकाई के प्रमुख के. संतोष ने एक बुलेटिन में कहा, “केरल के 14 जिलों में से एक जिले में सामान्य बारिश हुई और अन्य 13 जिलों में कम वर्षा हुई (इस साल एक जून से 30 जून के बीच।) लक्षद्वीप और माहे में कम बारिश हुई।” जुलाई के पहले सप्ताह के दौरान केरल, माहे और लक्षद्वीप में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less rain in June in 13 out of 14 districts of Kerala: Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे