तेंदुए ने महिला को निवाला बनाया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 19:52 IST2021-12-02T19:52:33+5:302021-12-02T19:52:33+5:30

Leopard kills woman | तेंदुए ने महिला को निवाला बनाया

तेंदुए ने महिला को निवाला बनाया

कोटद्वार, दो दिसंबर उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक आदमखोर तेंदुए ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया जिसके बाद क्षेत्र में गश्त बढा दी गयी है ।

भैड़ गाँव की रहने वाली 65 वर्षीया जयंती देवी बुधवार कोटद्वार के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक वहां नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने तलाश शुरू की तो सड़क से दूर झाडियों के बीच उसका अधखाया शव बरामद हुआ । थोडी दूर पर खून के धब्बे भी पड़े हुए मिले ।

कोटद्वार के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर महिला के परिजनों को सौंप दिया गया है । उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल और आस-पास के गावों में गश्त की जा रही है और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ।

लैंसडाउन के प्रभागीय वन अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों को एक लाख रुपये की तत्काल सहायता दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard kills woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे