पांच साल की बच्ची की तेंदुए ने ले ली जान, मां अब भी कर रही बेटी का इंतजार
By भाषा | Updated: September 12, 2021 17:20 IST2021-09-12T17:20:58+5:302021-09-12T17:20:58+5:30

पांच साल की बच्ची की तेंदुए ने ले ली जान, मां अब भी कर रही बेटी का इंतजार
(सुमीर कौल)
बड़गाम (कश्मीर), 12 सितंबर अद्दा मीर को एक तेंदुए ने 100 दिन पहले मार दिया था लेकिन आज भी उसकी मां दरवाजे पर उसकी राह देखती है और मीर परिवार गम के सैलाब में डूबा हुआ है। अद्दा की मां नौशीन को लगता है कि उनकी बेटी झट से दरवाजे से भीतर आएगी और छुपने-पकड़ने का खेल ‘पीकाबू’ खेलेगी। अद्दा के नाम से ही नौशीन की आंखें भर आती हैं और वह तीन जून को अपनी पांच साल की बेटी की मृत्यु से पहले के क्षणों को याद करने लगती है।
रोते हुए उन्होंने कहा, “वह मेरे साथ पीकाबू खेल रही थी और मैं उसे जानबूझकर जीतने दे रही थी क्योंकि उसकी मुस्कान अनमोल थी। उसने मुझे बताया कि वह अपने भाई के जन्मदिन पर केक काटने के लिए दादा को बुलाएगी। इसके बाद वह फिर से खेलने लगी।”
उसके पति मुद्दसिर कहते हैं, “उस दिन से वह दरवाजे पर अद्दा की राह देख रही है और उसे लगता है कि वह वापस आ जाएगी।” श्रीनगर शहर के बाहर स्थित आवास पर तेंदुए ने हमला कर पांच साल की बच्ची अद्दा की जान ले ली थी।
घर के जिस कमरे में अद्दा अपनी पढ़ाई और अन्य काम करती थी, उसे वैसा ही छोड़ दिया गया है। उस कमरे में अद्दा द्वारा बनाये गए अधूरे चित्र पूरे होने के इंतजार में हैं। मुद्दसिर उन चित्रों को छूते हुए कहते हैं, “मैं आज भी उसे महसूस करता हूं। मैं इसे कभी बदलना नहीं चाहता जिससे परिवार में उसका एहसास हमेशा बना रहे।” मीर का घर जिले के बड़गाम शहर के बाहर स्थित ओमपुरा में है।
अद्दा के खिलौने, उसका स्कूल का बस्ता, गुड़िया और यूनिफॉर्म अब भी उसके कमरे में उसी तरह रखे हैं। अद्दा की चाची अंबरीन खान ने बताया कि उनकी बेटी सहर खान बाहर वीडियो बना रही थी और जब वह अद्दा को कैमरे में कैद करने के लिए मुड़ी तो देखा कि वह गायब थी। सहर उस घटना के बारे में एक शब्द नहीं बोल पा रही थी।
उसकी मां ने कहा, “वह उस सदमे से बाहर नहीं आ पा रही है।” मुदस्सिर ने अफसोस जताया कि वन्यजीव और वन विभाग की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया।
उन्होंने कहा, “उन्होंने उस तेंदुए को मारने का दावा किया था जिसने मेरी बेटी को मारा था। वे झूठ बोल रहे हैं। कोई फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र नहीं किया गया। मैं सोच रहा हूं कि वे कैसे इस नतीजे पर पहुंचे कि वही तेंदुआ था... लेकिन हमारी तो दुनिया उजड़ गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।