गाजीपुर (उप्र),26 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में लेखपाल जितेंद्रनाथ सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जखनियां तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सूरज यादव ने शनिवार को बताया कि ओड़रायी गांव में तैनात लेखपाल जितेंद्रनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जो सरकारी सेवा नियमावली के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच करायी गयी और जांच में आरोप सही पाये गए तथा लेखपाल को सरकारी सेवा नियमावली का पालन न करने का दोषी पाया गया, इसलिए शुक्रवार देर शाम उसे निलंबित कर दिया गया। निलंबित लेखपाल मऊ जिले के सरसेना गांव का निवासी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।