प्रधानमंत्री मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी को दिखाता है: जयशंकर

By भाषा | Updated: December 22, 2020 23:54 IST2020-12-22T23:54:32+5:302020-12-22T23:54:32+5:30

'Legion of Merit' award to Prime Minister Modi shows strong partnership between India and America: Jaishankar | प्रधानमंत्री मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी को दिखाता है: जयशंकर

प्रधानमंत्री मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी को दिखाता है: जयशंकर

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करना दोनों देशों की मजबूत रणनीतिक साझेदारी को दिखाता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार प्रदान किया। यह अमेरिका के सर्वोच्च सैन्य सम्मानों में से एक है। मोदी को उनके नेतृत्व में भारत और अमेरिका की द्विपक्षीय और रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने और भारत को एक वैश्विक ताकत के रूप में आगे बढ़ाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया। उन्हें अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ’ब्रायन ने व्हाइट हाउस में सोमवार को यह पुरस्कार दिया।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट से प्रधानमंत्री मोदी को नवाजा जाना मौजूदा समय में भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी को दर्शाता है। प्रधानमंत्री इस संबंध की क्षमता को जानते हैं और इसकी प्रगति को रास्ता दिखाते हैं। आश्वस्त हूं कि आने वाले वर्षों में यह संबंध और भी गहरा होगा।’’

‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान से जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन को भी सम्मानित किया गया।

भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने इस सम्मान के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की सराहना करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Legion of Merit' award to Prime Minister Modi shows strong partnership between India and America: Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे