दिग्गज ओडिया फिल्मकार राज गोपाल मिश्रा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By भाषा | Updated: November 2, 2020 22:29 IST2020-11-02T22:29:22+5:302020-11-02T22:29:22+5:30

Legendary Odia filmmaker Raj Gopal Mishra dies of heart attack | दिग्गज ओडिया फिल्मकार राज गोपाल मिश्रा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

दिग्गज ओडिया फिल्मकार राज गोपाल मिश्रा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

भुवनेश्वर, दो नवंबर दिग्गज ओडिया फिल्मकार राज गोपाल मिश्रा का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 72 वर्ष के थे।

उन्होंने बताया कि मिश्रा ने सीने में दर्द की शिकायत की और भुवनेश्वर के पास जटानी में अपने आवास पर गिर गए। कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया ।

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र रहे मिश्रा ने लगभग तीन दशकों के अपने करियर में बड़ी संख्या में ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर ओडिया फिल्म उद्योग में एक विशेष पहचान बनाई थी। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

ओडिया फिल्म उद्योग में अमूल्य योगदान के लिए मिश्रा को पिछले महीने प्रतिष्ठित गुरु केलुचरण महापात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

राजू मिश्रा के नाम से लोकप्रिय फिल्मकार को प्रतिष्ठित जयदेव सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Web Title: Legendary Odia filmmaker Raj Gopal Mishra dies of heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे