‘विवादित’ गाना 3 दिन में नहीं हटाया तो सनी लियोनी व शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई : मिश्रा

By भाषा | Updated: December 26, 2021 15:08 IST2021-12-26T15:08:44+5:302021-12-26T15:08:44+5:30

Legal action against Sunny Leone and Shakib if the song 'Disputed' is not removed in 3 days: Mishra | ‘विवादित’ गाना 3 दिन में नहीं हटाया तो सनी लियोनी व शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई : मिश्रा

‘विवादित’ गाना 3 दिन में नहीं हटाया तो सनी लियोनी व शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई : मिश्रा

भोपाल, 26 दिसंबर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी व शाकिब तोशी ने माफी मांग कर अपना विवादास्पद गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ तीन दिन में सोशल मीडिया से नहीं हटाया तो इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर सनी लियोनी द्वारा अश्लील डांस किये जाने पर पूछे गये सवाल पर मिश्रा ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘‘कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। राधा मां हमारी भगवान ही हैं। अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं। मां राधा की पूजा होती है। ये शाकिब तोशी ऐसा एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं क्या? हमारे धर्म की आस्था एवं हमारे धर्म पर चोट जरूर पहुंचाते हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इनका गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी व शाकिब तोशी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें।’’

मिश्रा ने बताया, ‘‘मैं विधि विशेषज्ञों से राय लूंगा। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी मांगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Legal action against Sunny Leone and Shakib if the song 'Disputed' is not removed in 3 days: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे