परीक्षा से एक दिन पहले ही लीक हो गया FCI का प्रश्नपत्र, हिरासत में 50 लोग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 1, 2018 11:05 PM2018-04-01T23:05:18+5:302018-04-01T23:05:18+5:30

सीबीएसई की परीक्षा के पेपर लीक का हंगामा अभी थमा नहीं था कि अब फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया।

#LeakInIndia: After CBSE now FCI paper leaked before exam; 50 detained | परीक्षा से एक दिन पहले ही लीक हो गया FCI का प्रश्नपत्र, हिरासत में 50 लोग

परीक्षा से एक दिन पहले ही लीक हो गया FCI का प्रश्नपत्र, हिरासत में 50 लोग

भोपाल, 1 अप्रैलः सीबीएसई की परीक्षा के पेपर लीक का हंगामा अभी थमा नहीं था कि अब फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया। मध्य प्रदेश एसटीएफ ने रविवार को 2 एजेंट और 48 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। इन 50 लोगों पर पेपर लीक की गतिविधि संलिप्त होने की आशंका है। एसटीएफ सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इन सभी के पास से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका बरामद करके सीज कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में एफसीआई में 217 पदों के लिए रविवार को 132 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी। लगभग 1 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन दिए थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर लीक हो गया।

यह भी पढ़ेंः CBSE पेपर लीक मामला: दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्‍फ्रेस कर बताया आरोपी ने कैसे किया था 12वीं का पेपर आउट

सीबीएसई लीक में हो रहे खुलासे

सीबीएसई पेपर मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन आरोपियों में दो स्कूल टीचर और एक कोचिंग सेंटर संचालक भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने ये गिरफ्तारी सीबीएसई के 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के मामले में की है। पुलिस के मुताबिक एक टीचर ने प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दी थी। कोचिंग सेंटर के मालिक ने लीक हुए पेपर को बाकी विद्यार्थियों के बीच बांटा। छात्रों को हाथ से लिखे हुए प्रश्न पत्र भी बांटे गये थे।

Web Title: #LeakInIndia: After CBSE now FCI paper leaked before exam; 50 detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे