विभिन्न दलों ने नेताओं ने दिवंगत नेता वीरेंद्र कुमार के साथ अपनी यादें साझा कीं

By भाषा | Published: July 22, 2021 10:57 PM2021-07-22T22:57:38+5:302021-07-22T22:57:38+5:30

Leaders from various parties share their memories with late leader Virendra Kumar | विभिन्न दलों ने नेताओं ने दिवंगत नेता वीरेंद्र कुमार के साथ अपनी यादें साझा कीं

विभिन्न दलों ने नेताओं ने दिवंगत नेता वीरेंद्र कुमार के साथ अपनी यादें साझा कीं

नयी दिल्ली, 22 जुलाई विभिन्न दलों के सांसदों ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक नेता और लेखक पी वीरेंद्र कुमार की 85 जयंती पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उनसे जुड़ी अपनी सुनहरी यादें साझा कीं।

प्रमुख मलयाल दैनिक मातृभूमि के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र कुमार का 28 मई, 2020 को निधन हो गया था।

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन, कांग्रेस नेता शशि थरूर एवं के सी वेणुगोपाल, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन, माकपा के इलामराम करीम और भाकपा के बिनय विश्वम ने वीरेंद्र कुमार के साथ जुड़े अपने अनुभव साझा किये।

वीरेंद्र कुमार के बेटे और राज्यसभा सदस्य एम वी श्रेयाम्स कुमार ने भी इस कार्यक्रम में अपनी बात रखी। कार्यक्रम का आयोजन एम पी वीरेंद्र स्मारक समिति ने किया था। श्रेयाम्स कुमार पीटीआई के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं।

मुरलीधरन ने कहा कि बतौर राजनीतिक नेता वीरेंद्र कुमार ने सदैव अपने विचार लोगों के सामने रखे लेकिन उनके विचारों का उनकी लेखनी या मातृभूमि में उनके नेतृत्व पर कोई प्रभाव नहीं नजर नहीं आया।

शशि थरूर ने कहा कि वीरेंद्र कुमार का चला जाना ‘ एक दौर का अंत’ है और यह कि उन्होंने सैद्धांतिक राजनीति की। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उनके जैसा व्यक्ति आसानी से नहीं मिलता है।’’

करीम ने कहा कि वह आखिर तक समाजवादी बने रहे। प्रेमचंद्रन ने कहा कि वह विभिन्न पहलुओं से शानदार शख्स थे और भले ही किसी भी दल में वह रहे हों लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत संबंध बनाये रखा।

वीरेंद्र कुमार लेखक और पूर्व केंद्रीय मंत्री थे। वह पीटीआई के निदेशक मंडल के सदस्य भी थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leaders from various parties share their memories with late leader Virendra Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे