बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: July 18, 2023 16:50 IST2023-07-18T16:49:51+5:302023-07-18T16:50:33+5:30

Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha attacked Chief Minister Nitish Kumar regarding increasing crime in Bihar | बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

पटना:  नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के 10 माह में 5000 लोगों की हत्या हो चुकी हैं। जिसमें बालू माफिया, दारू माफिया और जमीन माफिया के कारण हुआ है।

शामन में बैठा हुआ भ्रष्टाचारियों ने इन तीनों माफिया के साथ मिल समाज के एक अंदर भय का वातावरण बना रहा है।विजय सिन्हा ने इस माह में नालंदा में हुए युवक की बेरहमी से हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के गृह जिले में पहले तो चार दिन तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से परहेज करती रही, वहीं प्राथमिकी दर्ज करने के 15 दिन बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

उन्होंने बीते सोमवार को वैशाली में एक मंदिर में हुए एक पुजारी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी गलती इतनी थी कि मंदिर में वह भजन गीत बजा रहा था।

महाराष्ट्र में एक पुजारी की हत्या हुई तो खुद मुख्यमंत्री पहुंच गए थे। लेकिन, यहां न तो मुख्यमंत्री और न ही उनके किसी मंत्री ने संज्ञान लिया। यह तब है कि जब बिहार के उपमुख्यमंत्री उसी वैशाली क्षेत्र से विधायक हैं।

उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना मनमोहन सिंह से करते हुए कहा कि जिस तरह केंद्र में मनमोहन सिंह सिर्फ नाम के प्रधानमंत्री थे, उसी तरह की स्थिति नीतीश कुमार के साथ है। वह सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं, सारे फैसले लालू आवास से लिए जाते हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि आज स्थिति यह है कि बिहार के डीजीपी लाचार और बेबस हो चुके हैं। उन पर राज्य सरकार का इतना दबाव है कि अपना हक मांगनेवालों पर पुलिस लाठीचार्ज करने से भी परहेज नहीं करती है। बिहार के थानों में बढ़ते अपराधों पर कोई समीक्षा नहीं होती है। जो केस दर्ज भी होते हैं तो वह विपक्ष के दबाव में किए जाते हैं।

Web Title: Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha attacked Chief Minister Nitish Kumar regarding increasing crime in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे