एलडीएफ ने केरल को वैसे ही धोखा दिया जैसे जूडस ने ईसा मसीह को: मोदी

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:35 IST2021-03-30T18:35:50+5:302021-03-30T18:35:50+5:30

LDF betrayed Kerala just as Judas did to Jesus Christ: Modi | एलडीएफ ने केरल को वैसे ही धोखा दिया जैसे जूडस ने ईसा मसीह को: मोदी

एलडीएफ ने केरल को वैसे ही धोखा दिया जैसे जूडस ने ईसा मसीह को: मोदी

पलक्कड़, 30 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कथित सोना तस्करी मामले में राज्य के सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) पर मंगलवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि जिस प्रकार चांदी के चंद टुकड़ों के लिए जूडस ने ईसा मसीह को धोखा दिया, उसी प्रकार एलडीएफ ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया है।

केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के क्रियान्वयन के निर्णय के खिलाफ राज्य में हुए प्रदर्शनों के दौरान राज्य सरकार के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि वामपंथी शासन को निर्दोष श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाने के लिए शर्म आनी चाहिए।

उन्होंने एलडीएफ और प्रमुख विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के बीच ‘‘मैच फिक्सिंग’’ का आरोप लगाया और कहा कि दोनों के नाम भले ही अलग-अलग हों लेकिन इनका काम एक ही है।

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलक्कड़ का भाजपा से विशेष नाता रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘कई साल से केरल की राजनीति में यूडीएफ और एलडीएफ के बीच दोस्ताना समझौता रहा है। अब राज्य के मतदाता पूछ रहे हैं कि ये कौन सी मैच फिक्सिंग है? पांच साल तक एक लूटे और अगले पांच साल दूसरा लूटे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव आते हैं दोनों गठबंधन एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद कोई कार्रवाई नहीं करता।

उन्होंने कहा, ‘‘परदे के पीछे के उनके खेल की अब पोल खुल चुकी है।’’

उन्होंने कहा कि केरल के युवा आज मुखर होकर बोल रहे हैं कि यूडीएफ और एलडीएफ के नाम भले ही अलग हैं दोनों के काम एक जैसे हैं। दोनों के कार्यकाल में जनता के पैसों की लूट होती रही।

यूडीएफ शासन के दौरान हुए कथित सोलर पैनल घोटाले और सोना तस्करी मामले की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यूडीएफ ने तो सूर्य की रोशनी तक को नहीं छोड़ा। एलडीएफ के बारे में कहा जा सकता है कि जूडस ने ईसा मसीह को चांदी के चंद टुकड़ों के लिए धोखा दिया, एलडीएफ ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया।’’

मान्यता है कि ईसा मसीह को सलीब पर मृत्यु की सजा सुनाने से पहले जूडस नाम के उन्हीं के एक अनुयायी ने चांदी के चंद सिक्कों के लिए उनके साथ विश्वासघात किया था।

ज्ञात हो कि राज्य के कथित हाई प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल एम. शिवशंकर को गिरफ्तार किया था। वह मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव थे। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही एलडीएफ कांग्रेस और भाजपा के निशाने पर हैं।

सबरीमला मामले पर एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘एलडीएफ सरकार को निर्दोष श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाने पर शर्म आनी चाहिए और यूडीएफ को इस दौरान चुप्पी साधे रखने के लिए शर्म आनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि यदि कोई हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ करेगा तो हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे। मुझे गर्व है कि मैं उस पार्टी से संबंध रखता हूं जिसने हमारे देश की संस्कृति की रक्षा की है और करेगी।’’

मोदी ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान राज्य भाजपा के अध्यक्ष के सुरेन्द्रन को गिरफ्तार किया गया था और उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया।

उन्होंने पूछा, ‘‘उनका कसूर क्या था? ...यही कि उन्होंने केरल की परम्परा की बात की...’’

राजनीतिक हिंसा के लिए वामपंथी दलों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि वह कई बार सत्ता में रहे लेकिन उनके नेता और कार्यकर्ता छोटे स्तर के गुंडों सा बर्ताव करते हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘उनकी आंखों के सामने और उनके संरक्षण में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को मारा जाता रहा और हत्या की जाती रही।

उन्होंने वादा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजनीतिक हिंसा की संस्कृति को समाप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हिंसा स्वीकार नहीं है। हमारे कई युवा कार्यकर्ताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी।’’

मोदी ने एलडीएफ और यूडीएफ पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए इसे बड़ी बीमारी करार दिया।

राज्य की जनता से दोनों को खारिज करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यूडीएफ और एलडीएफ वोट बैंक की राजनीति के मास्टर हैं। इनके दो ही उद्देश्य हैं...वोट बैंक की राजनीति को मजबूत करो और जेबें भरते रहो।’’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि केरल की राजनीति में पिछले कुछ साल से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और यह राज्य के युवाओं खासकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की आकांक्षाओं के मद्देनजर हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार मतदान करने वाले युवा एलडीएफ और यूडीएफ से दुखी हैं। केरल के लिए भाजपा की दृष्टि युवाओं के भविष्य और उनकी आकांक्षाओं को लेकर है। यही वजह है कि राज्य के युवा और नौकरी-पेशा वाले लोग खुलकर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। यही माहौल पूरे भारत में है।’’

‘‘मेट्रो मैन’’ ई श्रीधरन बतौर भाजपा उम्मीदवार पलक्कड़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।

श्रीधरन के राजनीति में आने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग और पेशे के लोग देश के विकास के लिए भाजपा की दृष्टि से खुद को जोड़ रहे हैं और मेट्रो मैन का यहां से चुनाव लड़ना इसी का उदाहरण है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई चाहता है कि पढ़े लिखे लोग राजनीति में आए। मैं मैट्रो मैन को धन्यवाद दूंगा...मैं पहली बार देख रहा हूं कि एक व्यक्ति जिन्होंने भारत को आधुनिक बनाने और संपर्क को बेहतर बनाने के लिए इतना शानदार काम किया, ऐसा व्यक्ति जिन्हें समाज के सभी वर्गों का सम्मान हासिल है, उन्होंने केरल की प्रगति के लिए खुद को समर्पित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LDF betrayed Kerala just as Judas did to Jesus Christ: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे