चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ की कमी को लेकर लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन दिया

By भाषा | Updated: April 7, 2021 02:07 IST2021-04-07T02:07:25+5:302021-04-07T02:07:25+5:30

Laxman Singh gave memorandum to Chief Minister Chauhan regarding shortage of doctors and medical staff | चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ की कमी को लेकर लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन दिया

चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ की कमी को लेकर लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन दिया

भोपाल, छह अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह मंगलवार को यहां 24 घंटे के लिए ‘स्वास्थ्य आग्रह’ पर बैठे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंच पर गये और उन्हें गुना जिले में कोरोना-19रोधी टीका न मिलने, चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ की कमी तथा पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर जन जागरूकता अभियान ‘मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क’ के तहत चौहान मंगलवार दोपहर 12.30 बजे से बुधवार दोपहर 12.30 बजे तक यहां मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे हैं।

जैसे ही चौहान स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे, लक्ष्मण सिंह भी मंच पर गये और कुछ क्षणों तक बैठे रहे और इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया।

बाद में लक्ष्मण सिंह ने मीडिया से कहा, ‘‘मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री चौहान यहां बैठ रहे हैं। हमारे गुना जिले की स्वास्थ्य समस्या एवं पेयजल समस्याओं के लिए उन्हें मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laxman Singh gave memorandum to Chief Minister Chauhan regarding shortage of doctors and medical staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे