अधिवक्ता के साथ बदसलूकी के बाद जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल

By भाषा | Updated: November 19, 2020 15:16 IST2020-11-19T15:16:34+5:302020-11-19T15:16:34+5:30

Lawyers strike in district court after misbehaving with lawyer | अधिवक्ता के साथ बदसलूकी के बाद जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल

अधिवक्ता के साथ बदसलूकी के बाद जिला न्यायालय में वकीलों की हड़ताल

नोएडा(उत्तर प्रदेश), 19 नवंबर सेक्टर छह में सहायक पुलिस आयुक्त (विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट) द्वारा एक अधिवक्ता के साथ की गयी कथित बदसलूकी से गुस्साए वकीलों ने बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में हड़ताल कर न्यायालय परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर तालाबंदी कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की ।

जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता अनिल भाटी धारा 151 के तहत गिरफ्तार एक मुवक्किल की जमानत के सिलसिले में बुधवार को सेक्टर छह स्थित सहायक पुलिस आयुक्त (विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट) के यहां गए थे।

भाटी का आरोप है कि जमानती धारा होने के बावजूद भी उनके मुवक्किल को जमानत नहीं दी गई और उनके साथ बदसलूकी की गई।

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि जिन आरोपियों के साथ अधिवक्ता जाते हैं, उन्हें जमानत नहीं दी जाती है।

भाटी ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की जानकारी जनपद बार एसोसिएशन को दी। इस घटना के बाद गुस्साए वकीलों ने आज जिला न्यायालय परिसर में हड़ताल कर दी। वकील इस कदर उत्तेजित थे कि उन्होंने न्यायालय परिसर में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों को बाहर निकालकर, न्यायालय के सभी प्रवेश द्वारों पर ताला जड़ दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उत्तेजित वकीलों ने जिला जज के चेंबर में जाकर नारेबाजी की और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

जनपद के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामशरण नागर ने बताया कि पुलिस ने एक महिला वकील के घर पर भी देर रात दबिश दी और इन दोनों मामलों की जानकारी जैसे ही आज वकीलों को लगी तो उन्होंने हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस का यह रवैया पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyers strike in district court after misbehaving with lawyer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे