वकीलों की जम्मू में उच्च न्यायालय परिसर में अतिरिक्त भवनों के निर्माण की मांग

By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:25 IST2021-11-16T19:25:06+5:302021-11-16T19:25:06+5:30

Lawyers demand for construction of additional buildings in High Court premises in Jammu | वकीलों की जम्मू में उच्च न्यायालय परिसर में अतिरिक्त भवनों के निर्माण की मांग

वकीलों की जम्मू में उच्च न्यायालय परिसर में अतिरिक्त भवनों के निर्माण की मांग

जम्मू, 16 नवंबर वकीलों के एक प्रमुख निकाय ने मंगलवार को यहां उच्च न्यायालय परिसर में पंजीकरण कार्य से संबंधित विभिन्न न्यायाधिकरणों और कार्यालयों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त भवनों के निर्माण की मांग की।

वकीलों के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-जम्मू के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां इस संबंध में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने कहा कि संगठन के अध्यक्ष एम के भारद्वाज के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें वकीलों से संबंधित मुद्दों के बारे में अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने इस मुलाकात में खासकर उच्च न्यायालय परिसर में बुनियादी ढांचे की कमी का मुद्दा उठाया।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पंजीकरण कार्य से संबंधित विभिन्न न्यायाधिकरणों और कार्यालयों को समायोजित करने के लिए जानीपुर अदालत परिसर में ही अतिरिक्त बुनियादी ढांचे के विकास के संबंध में कुछ सुझाव दिए।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बात धैर्य के साथ सुनी और मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyers demand for construction of additional buildings in High Court premises in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे