नैनीताल (उत्तराखंड), 17 दिसंबर वकीलों के संगठन ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से स्थानांतरित करने के राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के प्रस्ताव का विरोध किया है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय पहाड़ों में बचा आखिरी प्रमुख संस्थान है।‘क्रांतिकारी अधिवक्ता मंच’ के संयोजक एम सी पंत ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कोई भी राजनीतिक दल उत्तराखंड के मूल मुद्दों को नहीं उठा रहा है। इसके बजाय वे पहाड़ी इलाके में बचे आखिरी प्रमुख संस्थान को गैर पहाड़ी इलाके में स्थानांतरित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर एकबार इसका स्थानांतरण हो गया, तो पहाड़ों में कुछ भी नहीं बचेगा।’’
उल्लेखनीय है कि हाल में स्थानीय मीडिया ने महाराज को उद्धृत करते हुए खबर दी थी कि सरकार यहां पार्किंग की समस्या की वजह से उच्च न्यायालय को नैनीताल से बाहर स्थानांतरित करने के लिए उचित स्थान की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।