वकीलों के संगठन ने नैनीताल से उत्तराखंड उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध किया

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:37 IST2021-12-17T19:37:52+5:302021-12-17T19:37:52+5:30

Lawyers' Association opposes proposal to shift Uttarakhand High Court from Nainital | वकीलों के संगठन ने नैनीताल से उत्तराखंड उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध किया

वकीलों के संगठन ने नैनीताल से उत्तराखंड उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध किया

नैनीताल (उत्तराखंड), 17 दिसंबर वकीलों के संगठन ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से स्थानांतरित करने के राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के प्रस्ताव का विरोध किया है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय पहाड़ों में बचा आखिरी प्रमुख संस्थान है।‘क्रांतिकारी अधिवक्ता मंच’ के संयोजक एम सी पंत ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कोई भी राजनीतिक दल उत्तराखंड के मूल मुद्दों को नहीं उठा रहा है। इसके बजाय वे पहाड़ी इलाके में बचे आखिरी प्रमुख संस्थान को गैर पहाड़ी इलाके में स्थानांतरित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर एकबार इसका स्थानांतरण हो गया, तो पहाड़ों में कुछ भी नहीं बचेगा।’’

उल्लेखनीय है कि हाल में स्थानीय मीडिया ने महाराज को उद्धृत करते हुए खबर दी थी कि सरकार यहां पार्किंग की समस्या की वजह से उच्च न्यायालय को नैनीताल से बाहर स्थानांतरित करने के लिए उचित स्थान की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyers' Association opposes proposal to shift Uttarakhand High Court from Nainital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे