वकील-पुलिस में टकरावः सेवानिवृत्त अधिकारियों ने एलजी, पुलिस प्रमुख को लिखा पत्र, कहा- बल के मनोबल को बढ़ाया जाना चाहिए

By भाषा | Published: November 7, 2019 03:37 PM2019-11-07T15:37:53+5:302019-11-07T15:37:53+5:30

दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी संघ (डीपीआरजीओए) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प की घटनाओं को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है।

Lawyer-police confrontation: Retired officers wrote letter to LG, Chief of Police, said- morale of the force should be boosted | वकील-पुलिस में टकरावः सेवानिवृत्त अधिकारियों ने एलजी, पुलिस प्रमुख को लिखा पत्र, कहा- बल के मनोबल को बढ़ाया जाना चाहिए

दोषी वकीलों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई का आदेश नहीं दिया गया है।

Highlightsजांच पूरी होने तक किसी भी वकील के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं किये जाने के निर्देश में संशोधन की आवश्यकता है।पुलिस अधिकारियों के निलंबन और तबादले को चुनौती दी जानी चाहिए।

दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि वकीलों के साथ टकराव की हालिया घटना के बाद बल के मनोबल को बढ़ाया जाना चाहिए।

दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी संघ (डीपीआरजीओए) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प की घटनाओं को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘जांच पूरी होने तक किसी भी वकील के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं किये जाने के निर्देश में संशोधन की आवश्यकता है। पुलिस अधिकारियों के निलंबन और तबादले को चुनौती दी जानी चाहिए क्योंकि दोषी वकीलों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई का आदेश नहीं दिया गया है।’’

डीपीआरजीओए के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी करनाल सिंह ने कहा कि संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उचित सहायता और भरोसे का आश्वासन देकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अपनी शिकायतों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के लिये पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) पर अपने परिवार के साथ जमा होकर मौन प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की जा सकती है। उन्हें सहानुभूति देने की आवश्यकता है।’’ 

Web Title: Lawyer-police confrontation: Retired officers wrote letter to LG, Chief of Police, said- morale of the force should be boosted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे