प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई चौपट, सो रही सरकार

By राजेंद्र पाराशर | Published: October 10, 2019 11:05 PM2019-10-10T23:05:10+5:302019-10-10T23:05:10+5:30

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही

Law and order collapsed in the state, the sleeping government | प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई चौपट, सो रही सरकार

प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई चौपट, सो रही सरकार

Highlightsमध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोला हैउन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, सरकार सो रही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बदलाव कर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास किया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर मंदसौर में हुई विहिप पदाधिकारी की दिनदहाड़े हत्या किए जाने और प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन लेने की मांग राज्यपाल से की है.

चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार पर ये आरोप लगाए. सिंह ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. सिंह का कहना है कि सरकार से कांग्रेस से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही. कांग्रेस केवल और केवल अनर्गल आरोप लगाने में जुटी हुई है. पहले प्रदेश शांति का टापू था, लेकिन अब प्रदेश में अशांति फैली हुई है. मंदसौर में हमारे कार्यकर्ता की हत्या की गई. आए दिन हत्याएं और लूट की वारदाते हो रही है, सरकार कानून व्यवस्था को लेकर फेल है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रही है और प्रदेश की सरकार सो रही है.

राजनीतिक फायदे के लिए किया चुनाव प्रक्रिया में बदलाव

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली में कमलनाथ सरकार द्वारा बदलाव किए जाने का भी विरोध किया. सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नियम कायदों को ताक पर रखकर राजनीतिक फायदे के लिए नगर निकायों की प्रक्रिया में बदलाव किया है. भाजपा नगर निगम के परिसीमन और मेयर की चुनाव प्रक्रिया में बदलाव के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी. जन जागरण अभियान के जरिए भाजपा की यह मंशा कार्यकर्ता जनता को बताएंगे. यह अभियान 12 से 16 अक्तूबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जाएगा. 18 से 20 अक्तूबर तक सभी शहरों में भाजपा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. नगरीय निकाय चुनाव संशोधन विधेयक को राज्यपाल द्वारा दी गई मंजूरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यपाल से किसी भी तरह की नाराजगी नहीं.

कांग्रेस को हो गया है फोबिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की माने तो कांग्रेस को फोबिया हो गया है. उनके मुताबिक कांग्रेस को जो काम करना चाहिए वो कर नहीं रहे हैं. इसलिए प्रदेश का विकास थम गया है. भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. सड़कों की खराब स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि हर बारिश के बाद सरकार सड़क मरम्मत का कार्य कराती है, उसे कार्य कराना चाहिए, लेकिन वह भाजपा की पिछली सरकार पर सड़कों को लेकर राजनीति कर रही है. राकेश सिंह ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि झाबुआ उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

Web Title: Law and order collapsed in the state, the sleeping government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे