लावरोव, कैरी ने दिल्ली में संक्षिप्त बैठक की

By भाषा | Updated: April 6, 2021 21:46 IST2021-04-06T21:46:10+5:302021-04-06T21:46:10+5:30

Lavrov, Carrie held brief meeting in Delhi | लावरोव, कैरी ने दिल्ली में संक्षिप्त बैठक की

लावरोव, कैरी ने दिल्ली में संक्षिप्त बैठक की

नयी दिल्ली, छह अप्रैल रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव और पर्यावरण के लिए अमेरिका के विशेष दूत जॉन कैरी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्षिप्त बैठक की और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। राजनयिक सूत्रों ने इस बारे में बताया।

कैरी और लावरोव अलग-अलग द्विपक्षीय दौरे पर भारत आए हैं।

एक राजनयिक सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों एक ही होटल में ठहरे थे और पर्यावरण के संबंध में कुछ मिनट तक उन्होंने चर्चा की।’’

अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में कैरी भारत सरकार, निजी क्षेत्र और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे।

जो बाइडन ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका के लौटने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lavrov, Carrie held brief meeting in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे